Josh Tongue and Chris Jordon (Pic Source-Twitter)
पिछले कुछ समय में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को इंग्लैंड टीम से खेलते हुए देखा गया है और उन्हें में से एक हैं जोश टंग। जोश टंग ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और कई लोगों का दिल जीता है।
आयरलैंड के खिलाफ इस साल खेली गई एकमात्र टेस्ट सीरीज की दूसरी पारी में जोश टंग ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने उस पारी में 5 विकेट झटके थे। एशेज 2023 में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। यही वजह है कि आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में उन्हें इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया। हालांकि चोटिल होने की वजह से वो आगामी सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक जोश टंग चोटिल हो गए हैं और वो ना तो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली चार मुकाबले की टी-20 सीरीज में खेलेंगे और ना ही द हंड्रेड टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबले में। बता दें, द हंड्रेड पुरुष टूर्नामेंट में आज यानी 26 अगस्त को मैनचेस्टर ओरिजिनल और सर्दन ब्रेव के बीच एलिमिनेटर मुकाबले खेल जाना है। जो भी इस मुकाबले को जीतेगा वो फाइनल में ओवल इन्विंसिबल से भिड़ेगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जोश टंग की जगह क्रिस जॉर्डन को टीम में किया गया शामिल
बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जोश टंग की जगह क्रिस जॉर्डन को टीम में किया गया शामिल है। क्रिस जॉर्डन का प्रदर्शन इस साल काफी अच्छा रहा है। इस समय खेले जा रहे द हंड्रेड पुरुष टूर्नामेंट में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। क्रिस जॉर्डन ने इस साल बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था।
लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इंग्लैंड के लिए उन्होंने कई मुकाबलों में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में वो इंग्लैंड के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं। तमाम फैंस भी यही चाहेंगे कि क्रिस जॉर्डन आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करें और अपनी टीम को जीत दिलाए।