Afghanistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
अफगानिस्तान क्रिकेट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी स्पिनर राशिद खान के चोटिल होने की वजह से एकमात्र टेस्ट में हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
बता दें, अफगानिस्तान पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने जा रहा है। उनका प्रदर्शन हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी शानदार रहा था और टीम ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि, अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
अफगानिस्तान ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। इब्राहिम जादरान और रहमत शाह के साथ Azmatullah Omarzai न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं अनुभवी ऑलराउंडर गुलबदीन नायब को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है।
अफगान टीम ने अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि 6 में टीम को हार मिली है। आपको बता दें कि पिछले तीन टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड को हार झेलनी पड़ी है। बहरहाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस एकमात्र टेस्ट को अफगानिस्तान अपने नाम जरूर करना चाहेगा। भले ही राशिद खान इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके अलावा अफगानिस्तान टीम में कई शानदार स्पिनर्स शामिल किए गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए यह रहा अफगानिस्तान का स्क्वॉड
🚨 𝐒𝐐𝐔𝐀𝐃 𝐀𝐋𝐄𝐑𝐓! 🚨
The @ACBofficials Selection Committee named 16-member squad for the only test match against New Zealand starting this Monday, in Greater Noida, India. The squad is finalized based on players’ performance in the preparation camp.#AfgvsNZ pic.twitter.com/T9uciEkeuZ
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 6, 2024
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, जिया उर रहमान अकबर, शम्स उर रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, खलील अहमद।