BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

न्यूजीलैंड की साउथ अफ्रीका से हार के बाद पाकिस्तान के लिए खुल सकते हैं सेमीफाइनल के दरवाजे! पूर्व खिलाड़ी ने किया पाक टीम का समर्थन

न्यूजीलैंड की साउथ अफ्रीका से हार के बाद पाकिस्तान के लिए खुल सकते हैं सेमीफाइनल के दरवाजे! पूर्व खिलाड़ी ने किया पाक टीम का समर्थन

#image_title

Pakistan Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

भारत में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस काफी दिलचस्प होती जा रही है। बता दें कि 32 मैचों के परिणाम के बाद सिर्फ साउथ अफ्रीका एकमात्र ऐसी टीम है जो सेमीफाइल के लिए क्वालिफाई कर पाई है।

दूसरी ओर, आज 1 नवंबर को पुणे में न्यूजीलैंड की साउथ अफ्रीका से हार के बाद, इस समय अंकतालिका में 5वें नंबर पर मौजूद पाकिस्तान के लिए शायद सेमीफाइनल के रास्ते खुल सकते हैं। लेकिन इसके लिए उसे अपने आगामी दो मैचों में जीत हासिल करनी होगी, जोकि 4 नवंबर को न्यूजीलैंड और 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ हैं।

तो वहीं न्यूजीलैंड की हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा भी पाकिस्तान टीम को जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में सपोर्ट देखने को मिल रहा है। कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि वर्ल्ड कप में चीजें अब पाकिस्तान के पक्ष में जा रही और न्यूजीलैंड की हार का पाकिस्तान को अपने आगामी मैच में फायदा उठाने को देखना होगा।

पूर्व खिलाड़ी ने किया पाकिस्तान टीम का समर्थन

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार पर पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान टीम का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है। यूसुफ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा-

चीजें पाकिस्तान के पक्ष में जा रही हैं। आप ये कभी नहींं जानते है कि आपको रास्ते में क्या आने वाले है। साउथ अफ्रीका ने एकबार फिर साबित कर दिया है वे वर्ल्ड कप में बेजोड़ हैं। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड की हार का पूरा फायदा उठाना चाहिए। लड़को को अपने खेल से यह साबित करना होगा कि मैच टाॅप लेवल का हो। ग्रींस (पाकिस्तान क्रिकेट टीम) को सपोर्ट करते रहें।

देखें मोहम्मद यूसुफ का यह ट्वीट

ये भी पढ़ें- NZ vs SA: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी हार, साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से रौंदा

Exit mobile version