(Image Credit- Instagram)
वर्ल्ड कप 2023 में आज टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान कीवी बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे और मैदान के हर एक कोने में शॉट लगाए। लेकिन इस दौरान एक बार के लिए अंपायर की जान भी खतरे में पड़ गई थी और अब इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ चमक गए मोहम्मद शमी
दूसरी ओर आज टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में, अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे। इस दौरान शमी ने बेहद शानदार गेंदबाजी की, जहां इस गेंदबाज ने पंजा खोलते हुए कुल 5 कीवी बल्लेबाजों का पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वहीं शमी आज शार्दुल ठाकुर की जगह खेलने उतरे थे और हार्दिक की जगह आज सूर्यकुमार यादव खेल रहे हैं।
अंपायर पर किया न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने वार, फैन्स का मूड हुआ खराब
*Daryl Mitchell ने आज टीम इंडिया के खिलाफ जड़ा है शानदार शतक।
*अपनी बल्लेबाजी के दौरान Daryl Mitchell ने खेला था सामने एक कड़क शॉट।
*जिसके बाद गेंद अंपायर के एक दम पास से निकली थी, जमीन पर गिरे अंपायर।
*अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है अंपायर के गिरने का ये वीडियो।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज का शॉट अंपायर के पास से कुछ ऐसे निकला
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
शमी आज धर्मशाला में अलग ही लय में थे
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
कीवी टीम ने बनाए आज कितने रन?
वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, शुरूआत टीम इंडिया की अच्छी रही थी और कीवी टीम के 2 विकेट जल्दी गिर गए थे। लेकिन फिर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया, इस दौरान Daryl Mitchell ने कमाल का शतक जड़ा और इस साल उनका ये चौथा वनडे इंटरनेशनल शतक था। तो रचिन रविंद्र ने 75 रन बनाए, जिसकी बदौलत कीवी टीम ने 273 रन अपनी पारी में बनाए। अब टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है, जहां खबर लिखने जाने तक रोहित शर्मा के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा है। अब देखना होगा की धर्मशाला के मैदान पर कौनसी टीम आज हार का खाता खोलती है और कौनसी टीम 5वीं जीत अपने नाम करती है।