Suryakumar Yadav and Novak Djokovic (Pic SOURCE-X)
4 अगस्त को प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता। बता दें, यह नोवाक जोकोविच का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक है। यही नहीं नोवाक जोकोविच ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने फाइनल में स्पेन के Carlos Alcaraz को 7-6 (3), 7-6 (2) से हराया।
नोवाक जोकोविच पांचवे टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया और साथ ही चारों ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जीते। पहले चार लोग है स्टेफी ग्राफ, आंद्रे अगासी, राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स।
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जिनकी कप्तानी में हाल ही में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था उन्होंने नोवाक जोकोविच की जीत को लेकर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास पोस्ट साझा किया है। उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी को ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।
सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने हमेशा ही अपनी छाप छोड़ी है और तमाम फैंस का दिल जीता है। सूर्यकुमार यादव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि, ‘यह इंसान फायर में है। काफी अच्छा लड़े और नोवाक जोकोविच यह स्वर्ण पदक डिजर्व भी करते थे। Carlos Alcarazz ने भी उन्हें काफी तगड़ी चुनौती दी।’
यह रही सूर्यकुमार यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी:
बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके इस संन्यास के लेने के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ कप्तानी ही नहीं बल्कि इस सीरीज में बल्लेबाजी भी काफी अच्छी की। उन्होंने तीन मैच में 92 रन बनाए और अंतिम टी20 में आखिरी ओवर भी फेंका जिसके बाद मैच सुपर ओवर तक गया। सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज की।
इस टी20 सीरीज के बाद फिलहाल भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रही है जिसमें सूर्यकुमार यादव को आराम दिया गया है। अब भारत को इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत अक्टूबर की शुरुआत में होगी।