Skip to main content

ताजा खबर

नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

Gyanendra Malla (Photo Source: Twitter)

नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। साल 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मल्ला ने 9 साल लंबे करियर में 37 वनडे और 45 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने ODI मैच में 7 अर्धशतकों की मदद से 876 रन बनाए हैं। 75 रन इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर रहा है।

वहीं उनके टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 120.29 के स्ट्राइक रेट से 883 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें ज्ञानेंद्र मल्ला ने रिटायरमेंट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस और अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी।

इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी छुट्टी की घोषणा करने का सही समय आ गया है- ज्ञानेंद्र मल्ला

दरअसल, ज्ञानेंद्र मल्ला ने ट्विटर के जरिए ट्वीट कर लिखा कि, भारी लेकिन बेहद आभारी दिल से मुझे लगता है कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी छुट्टी की घोषणा करने का सही समय आ गया है। यह बेहतरीन खेल, जो मेरे अस्तित्व का सार रहा है। स्थानीय लेवल पर खेलने से लेकर नेशनल लेवल पर खेलने तक, मुझे इसने जीवन के बारे में अमूल्य सबक सिखाया है। मैदान पर हर कदम के साथ मुझे यह महसूस हुआ अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कितने गौरव की बात है।

उन्होंने आगे लिखा कि, मेरे साथियों को, सिर्फ सहकर्मियों से बढ़कर होने के लिए धन्यवाद। आप मेरा परिवार बन गए, और हमने मिलकर एक अटूट बंधन बनाया। मेरे कोचों और सहयोगी स्टाफ, आपका मार्गदर्शन, मुझ पर विश्वास करने और मेरे करियर को आकार देने में सहायक रहा है। मेरे फैंस ने हमेशा मैदान पर मेरा उत्साह बढ़ाया। उतार-चढ़ाव के दौरान, आपके अटूट समर्थन ने मुझे स्थिर रखा। दरअसल यह विदाई नहीं है, यह मेरी यात्रा का एक नया अध्याय है। एक यात्रा जहां मैं खेल का हमेशा समर्थन करूंगा।

Gyanendra Malla, ex-captain, annouces his retirement from international cricket. Playing since 2004, he represented Nepal’s U15, U17, U19 & national teams. He played 37 ODIs (876 runs), 45 T20Is (883 runs), 77 List A (1802 runs), & 68 T20 (1267 runs). Good luck for your future. pic.twitter.com/9B3Dzfx6HF

— Cricket Nepal (@NepalCricket) August 4, 2023

 

बता दें साल 2004 में अपना करियर शुरू करने के बाद ज्ञानेंद्र मल्ला ने U15, U17, U19 और सीनियर नेशनल टीमों में देश का प्रतिनिधित्व किया। वह साल 2014 टी-20 विश्व कप में हांगकांग के खिलाफ टीम की जीत में शामिल थे। मल्ला ने नेपाल के क्रिकेट इतिहास में पहला वनडे अर्धशतक (2018 में नीदरलैंड के खिलाफ) बनाया और कप्तान के रूप में खेले 10 वनडे मैचों में से छह में उन्होंने जीत हासिल की। इसके अलावा, उन्होंने 12 T20I में कप्तानी की, जिनमें से नौ मैचों में जीत हासिल की।

यहां पढ़ें: ‘यह महत्वपूर्ण है कि उसे ज्यादा मौंके मिले’- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले संजू सैमसन पर राॅबिन उथप्पा

আরো ताजा खबर

BGT 2024-25: मै हैरान हूं कि भारत चहल या कुलदीप यादव को नहीं लाया, टीम इंडिया के स्क्वॉड पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

Team India (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज फिलहाल बराबरी पर खड़ी है। जहां पहले टेस्ट में भारत को जीत मिली, तो वहीं दूसरे टेस्ट...

BGT 2024-25: बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच में कपिल देव के बहुत सारे रिकाॅर्ड्स तोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह, पढ़ें खास खबर 

Kapil Dev and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं अभी तक दोनों टीमों...

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राॅबिन उथप्पा की बढ़ी मुश्किलें, किसी भी समय इस मामले में हो सकते हैं गिरफ्तार 

Robin Uthappa (Photo via Getty Images)पूर्व भारतीय और टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन क्रिकेटर रहे राॅबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि क्रिकेटर पर कथित तौर...

Ravindra Jadeja Press Conference Controversy: जडेजा के हिंदी में जवाब देने पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मचाया बवाल!

Ravindra Jadeja Press Conference Controversyभारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद अपने...