BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

नेपाल और ओमान ने रचा इतिहास, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किया क्वालीफाई

नेपाल और ओमान ने रचा इतिहास, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किया क्वालीफाई

#image_title

Nepal and Oman (Pic Source-Twitter)

नेपाल के क्रिकेट फैंस आज यानी 3 नवंबर का दिन बिल्कुल भी नहीं भूल पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आज नेपाल टीम ने UAE को दूसरे सेमीफाइनल में हराने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह पक्की कर ली है। सिर्फ नेपाल ने ही नहीं बल्कि ओमान टीम ने भी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अगले साल जून माह में USA और वेस्टइंडीज में होगा। जहां एक तरफ नेपाल ने यूएई को हराया वहीं दूसरी ओर ओमान ने बेहरीन को 10 विकेट से मात देकर यह खास उपलब्धि हासिल की।

कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में ओमान ने बेहरीन को 10 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहरीन 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 106 रन ही बना पाया। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज इमरान अली ने 23 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 रनों की पारी के लिए जबकि अहमर नासिर ने 26 रनों का योगदान दिया। सरफराज अली ने 23 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़े: ICC World Cup 2023: काफी बुरा लग रहा है कि टूर्नामेंट के इतने महत्वपूर्ण समय में मैट हेनरी हमारे साथ खिलाड़ी के रूप में नहीं होने वाले हैं: गैरी स्टीड

जवाब में ओमान ने बिना विकेट खोए इस मैच को अपने नाम किया। टीम की ओर से कश्यप प्रजापति ने 44 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58* रनों की मैच जिताऊं पारी खेली जबकि Pratik Athavale ने 42 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 50* रन बनाए।

दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल ने जीत दर्ज की

दूसरे सेमीफाइनल की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए। टीम की ओर से वृत्तीय अरविंद ने 51 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली जबकि मोहम्मद वसीम ने 26 रनों का योगदान दिया। आसिफ खान ने 13 रन बनाए।

जवाब में नेपाल ने दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को अपने नाम किया। आसिफ शेख ने अपनी टीम के लिए 51 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रनों की बहुमूल्य पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा कप्तान रोहित पौडेल ने 20 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34* रनों की पारी खेली।

Exit mobile version