Rohit Sharma (Image Credit-Instagram)
बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद Rohit Sharma सहित कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, ऐसे में ये खिलाड़ी एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट के जरिए मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। जहां टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी और इसे लेकर कुछ खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जहां इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है।
WTC की अंक तालिका के कौन से स्थान पर है टीम इंडिया?
वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए सभी टीमों कड़ी टक्कर चल रही है, ऐसे में इस WTC की अंक तालिका काफी दिलचस्प हो गई है। जहां इस समय Rohit Sharma की कप्तानी वाली भारतीय टीम WTC की अंक तालिका के टॉप पर बनी हुई है, तो दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है। इससे पहले टीम इंडिया ने अभी तक हुए दोनों WTC के फाइनल मुकाबले खेले हैं और दोनों बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं कप्तान Rohit Sharma
*कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई कप्तान Rohit Sharma की नई रील वीडियो।
*जहां इस वीडियो में रोहित नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
*रेड बॉल से अभ्यास के दौरान रोहित ने Pull शॉट के अलावा खेले कई और शॉट्स।
*वीडियो में कोई बोला था- पहली बॉल पर छक्का, तो रोहित बोले- पागल है क्या ।
Rohit Sharma की रील वीडियो आप भी देख लो जल्दी से
View this post on Instagram
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
फिटनेस पर भी पूरा फोकस है हिटमैन का
नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करने के अलावा, टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma अपनी फिटनेस पर भी खूब काम कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित का एक नया वीडियो सामने आया था, जहां इस वीडियो में हिटमैन दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे थे। साथ ही Mumbai के Jio Park में रोहित फिटनेस से जुड़ी अलग-अलग चीजें कर रहे थे, वैसे रोहित ने खुद के शरीर पर काफी काम किया है और मैदान पर अब उनकी तेजी देखने लायक होती है।
ये है हिटमैन का फिटनेस वाला वायरल वीडियो
Captain Rohit Sharma started practice session before the big BGT and NZ test series at Mumbai Jio park.🔥
Captain working hard for WTC @ImRo45 🐐🙇🏼♂️ pic.twitter.com/VGj3R9Q7uj
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 9, 2024