KL Rahul And Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन अलग-अलग कप्तान रहने वाले हैं, टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव, वनडे में केएल राहुल और टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं अभी जारी टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी तैयारी केएल करने में लगे हुए हैं और उनका एक वीडियो सामने आया है।
टी20 क्रिकेट में अब युवाओं को दिया जा रहा है मौका
जी हां, टीम इंडिया की टी20 टीम में अब सिर्फ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, जहां अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के लिए रोहित, विराट और केएल राहुल हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में आगे भी इस प्रारूप के लिए शायद ही इन खिलाड़ियों का टीम इंंडिया में चयन हो, इस समय 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए तैयारी हो रही है।
केएल राहुल नहीं कर पाए बुमराह की गेंदों का सामना?
*केएल राहुल ने अभ्यास और फिटनेस से जुड़ी एक रील वीडियो की पोस्ट।
*इस वीडियो में फिटनेस करते वक्त शायद केएल करने लगे थे उल्टियां।
*साथ ही इस दौरान बल्लेबाज ने बुमराह की तेज गेंदों का नेट्स में किया सामना।
*दोनों के बीच बल्लेबाज और गेंदबाजी की मेहनत को लेकर हुई हंसी-मजाक।
ये वीडियो शेयर किया है केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
सोशल मीडिया पर पूरा स्वैग दिखाता है ये खिलाड़ी
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
आज खेला जाएगा अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच
वहीं आज टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा, जहां दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच डरबन में था और बारिश के कारण इस मैच को रद्द करना पड़ा था। ऐसे में आज Gqeberha में दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा, ये टी20 सीरीज 3 मैचों की है और ऐसे में पहला मैच रद्द होनो के बाद दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं इस टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जाएगी दोनों टीमों के बीच, आखिरी में इस दौरे का अंत टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ करेगी।