Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
एक बार फिर से विराट कोहली RCB टीम के लिए अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं, हाल ही में वो टीम के साथ जुड़े हैं। वहीं जिस वीडियो का सभी आरसीबी फैन्स को इंतजार रहता है, वो वीडियो पोस्ट कर दिया गया है। जो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में सुपर वायरल भी हो गया है।
विराट कोहली का RCB टीम के साथ कितना पुराना रिश्ता है?
IPL का आगाज 2008 में हुआ था, तब से विराट कोहली RCB टीम का हिस्सा हैं। पहले वो बतौर बल्लेबाज खेलते थे, फिर उन्हें आगे चलकर कप्तान बना दिया गया। लेकिन उनकी कप्तानी में भी ये टीम खिताब अपने नाम नहीं कर पाई, साथ ही विराट ने बोला था कि वो जब तक आईपीएल खेलेंगे तब तक वो इसी टीम के साथ रहेंगे और अब उनका इस टीम के साथ 18वां सीजन होगा।
विराट कोहली तैयार हैं IPL 2025 की पहली जंग के लिए
*RCB टीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है हाल ही में।
*जहां इस वीडियो में विराट कोहली नेट्स में स्टाइलिश एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान विराट ने नेट्स में लगाए एक के बाद के एक कई सारे कड़क शॉट्स।
*पूरी लय में की बल्लेबाजी, आगामी सीजन के लिए हैं पूरी तरह से तैयार।
एक नजर विराट कोहली के अभ्यास सत्र वाले वीडियो पर
गजब की एंट्री ली थी इस खिलाड़ी ने
पहले ही मैच में कड़ी चुनौती मिलेगी RCB टीम को
IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है, जहां सीजन ओपनर मैच में ही RCB टीम को कड़ी चुनौती मिलेगी। जहां इस मैच में इस टीम का सामना केकेआर से होगा, जिसने साल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। साथ ही इस बार दोनों टीमों के कप्तान अलग-अलग हैं, पहले आरसीबी टीम के कप्तान फाफ थे और अब रजत पाटीदार हैं। वहीं केकेआर के कप्तान साल 2024 में श्रेयस अय्यर थे, लेकिन अब इस टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे।