Nooshin Al Khadeer (Photo Source: Twitter)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस महीने ही बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। जो 9 जुलाई से शुरू होने वाली है। इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। वहीं इस सीरीज के लिए नूशिन अल खादीर को भारतीय महिला टीम की अंतरिम मुख्य कोच चुना गया है।
दरअसल रमेश पोवार के पद से हटने के बाद से भारतीय महिला टीम बिना मुख्य कोच के है। बता दें दिसंबर 2022 में हृषिकेश कानिटकर के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में पांच मैचों की टी20ई सीरीज में महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया का सामना किया और वहीं इस साल की शुरुआत में भी दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप में भी मुख्य कोच के बिना खेली थी।
बोर्ड ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर नूशिन अल खादीर को अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया है
हालांकि रिपोर्ट की मानें तो अमोल मजूमदार जिम्मेदारी लेने और इस भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन बोर्ड ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। वहीं बांग्लादेश दौरे के लिए बोर्ड ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर नूशिन अल खादीर को अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया है, वह द्विपक्षीय सीरीज के दौरान जिम्मेदारी संभालेंगी।
बता दें नूशिन के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने इस साल जनवरी में महिला U19 विश्व कप में जीत हासिल की थी। दरअसल यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। वहीं महिला क्रिकेट टीम 6 जुलाई को बांग्लादेश के लिए रवाना होने वाली है। बता दें नूशिन वर्तमान में भारतीय घरेलू क्षेत्र में रेलवे टीम के मुख्य कोच हैं। उनकी टीम ने सबसे अधिक खिताब जीतें हैं।
वहीं महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 में, नूशिन गुजरात टाइटन्स के कोचिंग सेटअप का हिस्सा रही थीं और उन्होंने इस टीम के लिए गेंदबाजी कोच के तौर पर भी सेवा दी थी। अब वहीं यह उम्मीद की जा रही है कि बांग्लादेश दौरे पर भी उनके नेतृत्व में भारतीय महिला टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।