Scott Edwards (Image Credit- Instagram)
इस समय क्रिकेट जगत में नीदरलैंड टीम और उनके कप्तान Scott Edwards की जमकर तारीफ हो रही है, जिसका कारण है कल रात धर्मशाला में साउथ अफ्रीका टीम को मात देना। दूसरी ओर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इस सबसे बड़े उलटफेर के बाद, टीम के कप्तान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और इसी वायरल तस्वीर का सच हम आज आपको बताने जा रहे हैं।
Scott Edwards का बड़ा था नीदरलैंड की जीत में
कल साउथ अफ्रीका को 50 ओवर के खेल में हराकर नीदरलैंड टीम ने एक नया इतिहास रचा है, वहीं टीम की इस जीत में कप्तान Scott Edwards का बहुत बड़ा हाथ था। एक समय इस टीम की पारी बहुत जल्दी बिखर गई थी, लेकिन कप्तान Scott Edwards ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाकर मुकाबले में जान डाली रखी।
नीदरलैंड के कप्तान Scott Edwards ने हनुमान मंदिर में की थी पूजा?
*कल ही नीदरलैंड टीम ने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराया है।
*उसके बाद टीम के कप्तान Scott Edwards की एक तस्वीर हुई वायरल।
*इस तस्वीर में Scott भगवान हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठे हुए हैं।
*ये तस्वीर धर्मशाला की है और खुद कप्तान ने इसे इंस्टा पर पोस्ट की थी।
Scott Edwards की अब ये तस्वीर हो रही है काफी ज्यादा वायरल
जीत के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम में कुछ इस तरह का था माहौल
A post shared by ICC (@icc)
अफ्रीका पहले भी हुआ उलटफेर का शिकार
जी हां, ये पहली बार नहीं है जब साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्ड कप में उलटफेर का शिकार हुई हो, इससे पहले भी कई बार ये टीम छोटी टीमों के खिलाफ मुकाबले हार चुकी है। साल 1999 के वर्ल्ड कप में अफ्रीका टीम को जिम्बाब्वे ने हराया था, उसके बाद साल 2007 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में अफ्रीका टीम बांग्लादेश से हार गई थी। साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी अफ्रीका टीम को नीदरलैंड ने ही हराया था और इस बार फिर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका अपने प्रदर्शन से दंग कर दिया।