Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
काफी दिनों से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सुर्खियां में बने हुए हैं, पहले खबरों में रहने का कारण उनकी IPL में कप्तानी थी और फिर उनके निजी जीवन ने हर जगह हेडलाइन बनाई थी। इस बीच अब पांड्या का पूरा फोकस टी20 वर्ल्ड कप पर आ गया है, साथ ही इस बार वो टीम इंडिया की उप-कप्तानी भी इस मेगा टूर्नामेंट में करते हुए नजर आएंगे।
IPL के दौरान हार्दिक पांड्या को मिली Hate
जी हां, इस साल IPL में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या ने MI टीम की कप्तानी की थी, लेकिन वो मुंबई की कप्तानी में सुपर फ्लॉप साबित हुए। साथ ही प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले मुंबई टीम ही बाहर हुई थी, इस दौरान फैन्स ने इस खिलाड़ी को जमकर Troll किया और मैदान पर काफी बू किया। कप्तानी के अलावा हार्दिक अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।
ये लो उप-कप्तान हार्दिक पांड्या भी जुड़े टीम इंडिया के साथ
*New York में टीम इंडिया ने शुरू की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियां।
*इस बीच उप-कप्तान हार्दिक पांड्या भी जुड़े भारतीय टीम के साथ में।
*पांड्या ने फिटनेस पर किया काम, बोले- New York में आकर उत्साहित हूं।
*इस टी20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर के तौर पर होगी पांड्या की अहम भूमिका।
हार्दिक पांड्या ने ये खास पोस्ट शेयर किया है अभ्यास सत्र का
View this post on Instagram
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के इस नए वीडियो पर भी
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
इस खिलाड़ी के तलाक की उड़ी थी अफवाह
IPL के अलावा हार्दिक के हर जगब खबरों में रहने का दूसरा कारण था, वाइफ नताशा संग उनके तलाक लेने की अफवाह। जिसे लेकर सभी ने अपनी तरफ से अलग-अलग तर्क दिए थे, लेकिन ऐसा कुछ भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। साथ ही इस कपल ने ऐसी खबरों को लेकर ना कोई रिएक्शन दिया है और ना ही किसी तरह का कोई पोस्ट शेयर किया है। वैसे ऐसी अफवाह युजी चहल और धनश्री वर्मा को लेकर भी सामने आई थी, लेकिन आज भी ये कपल साथ है।