Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)
एक समय था जब Mayank Agarwal टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज हुआ करते थे टेस्ट क्रिकेट में, लेकिन कुछ खराब पारियों ने उनकी टीम इंडिया से छुट्टी कर दी। ऐसे में युवा खिलाड़ियों ने अग्रवाल की जगह पर ऐसा कब्जा जमाया की, अब उनकी टीम इंडिया में वापसी ही नहीं हो रही है। इस बीच ये खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से कनेक्ट रहता है।
इस साल IPL में भी मिले काफी कम मौके
बल्लेबाज Mayank Agarwal को टीम इंडिया में मौका तो नहीं मिलता, लेकिन वो IPL में लगातार नजर आते हैं। जहां वो SRH टीम का हिस्सा हैं, साल 2023 में मयंक का इस टीम से सुपर फ्लॉप प्रदर्शन रहा था उसके बाद भी SRH ने उनको अपने साथ रखा था। वहीं इस साल अग्रवाल को सिर्फ 4 मैच खेलने के मौके मिले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 64 रन ही बनाए थे। ऐसे में अब अगले साल ये खिलाड़ी आपको नई टीम से खेलते हुए नजर आ सकता है IPL में।
Mayank Agarwal को अचानक ये क्या हो गया?
*इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर Mayank Agarwal पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
*इस कड़ी में बल्लेबाज मंयक ने अपनी कुछ नई तस्वीरें फैन्स के साथ में शेयर की हैं।
*तस्वीर में बल्लेबाज अकेले कुछ सोचता दिखा, तो एक तस्वीरें में वाइफ के साथ नजर आया।
*क्रिकेट से दूर मयंक अपना ज्यादा से ज्यादा समय इन दिनों परिवार को दे रहे हैं।
ये तस्वीरें पोस्ट की है बल्लेबाज Mayank Agarwal ने
A post shared by Mayank Agarwal (@mayankagarawal)
अपने परिवार के साथ बल्लेबाज की तस्वीरें
A post shared by Mayank Agarwal (@mayankagarawal)
टीम इंडिया से आखिरी बार कब खेला था बल्लेबाज?
दूसरी ओर मयंक अग्रवाल ने आखिरी बार टीम इंडिया से काफी समय पहले टेस्ट क्रिकेट खेला था, उनका आखिरी टेस्ट मैच टीम से साल 2022 के मार्च महीने में था। साथ ही वो मैच लंका टीम के खिलाफ, बस उस सीरीज के बाद उनकी टीम से छुट्टी हो गई थी। उसके बाद युवा खिलाड़ियों ने इस बल्लेबाज की टीम में जगह ले ली और अब मयंक की वापसी होती नजर नहीं आ रही है। वैसे इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम से कुल 21 टेस्ट मैच और 5 वनडे मैच खेले हैं।