Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बेहद कम समय में टीम इंडिया के अंदर अपनी जगह पक्की है, खासकर टी20 प्रारूप में। ऐसे में रिंकू की बाकी भारतीय खिलाड़ियों के साथ दोस्ती पक्की हो गई है, वहीं ऐसा लगता है कि इस बल्लेबाज की SKY यानी की सूर्यकुमार यादव के साथ पक्की दोस्ती है। जिसका नजारा एक इंस्टा वीडियो पर देखने को मिला है और इस वीडियो में दोनों खास चीज को लेकर बात कर रहे हैं।
इस समय कहां हैं रिंकू सिंह?
22 मार्च 2024 से IPL का आगाज होने जा रहा है, जिसे लेकर टीमों के स्पेशल कैंप शुरू हो चुके हैं। इस लिस्ट में KKR टीम का नाम भी शामिल है, जहां KKR टीम कुछ खिलाड़ियों के साथ इस समय कैंप कर रहा है। इसी कैंप का रिंकू सिंह भी हिस्सा है, इस दौरान रिंकू का वो ही पुराना अवतार देखने को मिला है और वो लंबे-लंबे छक्के लगाने में बिजी है।
रिंकू सिंह ने वीडियो कॉल पर SKY के साथ किया…
*इंस्टाग्राम पर बल्लेबाज रिंकू सिंह की एक रील हो रही है वायरल।
*इस वायरल रील में रिंकू एक टीवी अभिनेता के साथ में बैठे हैं।
*एक्टर की बात रिंकू ने वीडियो कॉल पर सूर्यकुमार यादव से करवाई।
*वीडियो में काफी हंसी-मजाक देखने को मिला, कॉमेडी सीरियल का है एक्टर।
एक बार आप भी देख लो रिंकू सिंह की वो रील वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Saleem Zaidi (@saleem_zaidi)
IPL 2024 की तैयारी गजब चल रही है बल्लेबाज की
View this post on Instagram
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
KKR का पुराना कप्तान लौट रहा है इस सीजन में
वहीं इस सीजन KKR टीम की कप्तानी फिर से श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आए आएंगे, साल 2023 का पूरा सीजन अय्यर ने चोट के कारण नहीं खेला था। ऐसे में नीतिश राणा ने टीम की कप्तानी की थी, लेकिन अब अय्यर की बतौर कप्तानी वापसी हुई है। दूसरी ओर गौतम गंभीर इस सीजन में KKR टीम के मेंटोर होगे, गंभीर की कप्तानी में ये टीम IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी है। अब देखना अहम होगा की गंभीर का टीम के साथ जुड़ने का क्या असर नजर आता है।