BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ना जाने किसकी नजर लग गई Virat Kohli को, इस साल रन ही नहीं बन रहे हैं उनसे

ना जाने किसकी नजर लग गई Virat Kohli को, इस साल रन ही नहीं बन रहे हैं उनसे

ना जाने किसकी नजर लग गई Virat Kohli को, इस साल रन ही नहीं बन रहे हैं उनसे

Virat Kohli & Jeffrey Vandersay (Photo Source: X/Twitter)

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद Virat Kohli एक लंबे ब्रेक पर थे, साथ ही वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेलना चाहते थे। लेकिन फिर कोच गंभीर के कहने पर, विराट और रोहित ने ये वनडे सीरीज खेली। एक ओर जहां रोहित का बल्ला जमकर चल रहा है, तो दूसरी ओर विराट कोहली लगातार फेल हो रहे हैं।

अब 2 ही प्रारूप खेलेंगे Virat Kohli

जी हां, प्रमुख बल्लेबाज Virat Kohli अब टीम इंडिया से दो प्रारूप ही खेलते हुए नजर आएंगे, हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद अब कोहली का ज्यादा से ज्यादा फोकस वनडे क्रिकेट के अलावा टेस्ट क्रिकेट पर रहने वाला है। वैसे विराट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनस से संन्यास ले लिया था वर्ल्ड कप जीतने के बाद।

Virat Kohli से तो रन ही नहीं बन रहे हैं अब

*श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 24 और दूसरे वनडे में 14 रन बनाए हैं विराट ने।
*इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं Virat Kohli
*एक अर्धशतक आया था टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में, उसके अलावा फ्लॉप रहे हैं विराट।
*ऐसे में जल्द से जल्द खुद की बल्लेबाजी में सुधार करने में विराट करने वाले हैं फोकस।

शायद Virat Kohli का ये रिकॉर्ड आपको पसंद ना आए

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker (@crictracker)

मैदान पर विराट श्रीलंका के खिलाफ पूरी तेजी दिखाने में लगे थे

अब कोहली का गेंदबाजी करना बाकी रह गया है

इन दिनों टीम इंडिया का हर एक बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहा है, जिसे देख फैन्स काफी खुश हैं। पहले टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के अलावा रिंकू सिंह ने गेंदबाजी की थी, वहीं वनडे सीरीज में अभी तक गिल के अलावा कप्तान रोहित गेंदबाजी करते हुए नजर आ चुके हैं। ऐसे में अब विराट का गेंदबाजी करना बाकी रह गया है, ऐसे में तीसरे टी20 मैच में कोहली आपको गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं।

Exit mobile version