MANCHESTER, ENGLAND (Photo by Stu Forster/Getty Images)
पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी है। वहीं इंग्लैंड ने अब तक खेले गए तीन मैचों में दो में हार का सामना किया है और एक मैच में ही जीत दर्ज की है। अब सीरीज का चौथा टेस्ट 19 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमों ने कमर कस ली है।
इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लिश टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही इस टीम की गलतियों को भी गिनाया है। उनका मानना है कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम को एशेज सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में अपने कैचिंग और फील्डिंग पर काम करना होगा।
दरअसल, इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक, बेहतर कैचिंग से मेजबान टीम सीरीज में 2-1 या 3-0 से भी आगे हो सकती थी। लेकिन मौजूदा सीरीज में मेजबान टीम ने अब तक 17 कैच छोड़े हैं और कई स्टंपिंग भी गंवाए हैं। इसलिए इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
पहली चीज जो इंग्लैंड को करने की जरूरत है वह बेहतर फील्डिंग- नासिर हुसैन
बता दें कि एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में नासिर हुसैन ने कहा कि, पहली चीज जो इंग्लैंड को करने की जरूरत है वह है बेहतर फील्डिंग। बहुत से लोग जॉनी बेयरस्टो पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, लेकिन आम तौर पर टीम ने अच्छा प्रदर्शन ही नहीं किया है और यही एक कारण है कि वे 2-1 से पीछे हैं, 2-1 से आगे नहीं। कुल 17 कैच छूटने और स्टंपिंग छूटने के कारण इंग्लैंड को पहले तीन टेस्ट में नुकसान हुआ।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, ऑस्ट्रेलिया जैसी अच्छी टीम के खिलाफ 20 विकेट लेना काफी कठिन है। मैनचेस्टर में हालात में सुधार होना चाहिए। जो कोई भी ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी करेगा- चाहे वह युवा टॉड मर्फी हो या पार्ट-टाइमर ट्रैविस हेड इंग्लैंड को उसके खिलाफ रन बनाना होगा। अगर मर्फी खेलते हैं, तो इंग्लैंड उन्हें जमने नहीं दे सकता। हेड के लिए भी यही बात लागू होती है, जिनके पास नौ टेस्ट विकेट हैं और उन्होंने लॉर्ड्स में दिखाया कि वह इस पर काम कर सकते हैं।
यहां पढ़ें: आप जीतें या हारें कप्तान नहीं बदलेगा, सुनील गावस्कर ने लगातार हार के लिए कप्तान रोहित शर्मा पर साधा निशाना