Jan Nicol Loftie-Eaton (Pic Source-Twitter)
इस समय नेपाल टी20 त्रिकोणीय 2024 सीरीज खेली जा रही है। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नेपाल और नामीबिया के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में नामीबिया के Jan Nicol Loftie-Eaton ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने यह शतक मात्र 33 गेंदों में पूरा किया।
बता दें, Jan Nicol Loftie-Eaton ने नेपाल के कुशल मल्ला के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने एशिया खेल 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों में टी20 शतक जड़ा था। Jan Nicol Loftie-Eaton ने इस मुकाबले में नेपाल के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया और इस शानदार रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
Jan Nicol Loftie-Eaton ने इस मैच में 36 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 101 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन बनाए। नेपाल को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 207 रन बनाने होंगे। बता दें, यह मुकाबला कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
Jan Nicol Loftie-Eaton ने रचा इतिहास
इस मैच से पहले टी20 फॉर्मेट में Jan Nicol Loftie-Eaton को आक्रामक बल्लेबाजों में नहीं गिना जाता था। उनका औसत टी20 में 15.72 था और उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं बनाया था। हालांकि अब Jan Nicol Loftie-Eaton ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। अंतरराष्ट्रीय टी20 प्रारूप में इस शानदार खिलाड़ी ने सबसे तेज शतक जड़ दिया है।
नामीबिया टीम की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन इस प्रारूप में काफी अच्छा रहा है। नामीबिया ने कई टीमों के खिलाफ इस फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोगों का दिल जीता है। फिलहाल मैच में नामीबिया काफी आगे है और ऐसा कहा जा सकता है कि नेपाल के खिलाफ टीम जीत दर्ज कर सकती है। हालांकि नेपाल को भी हल्के में लेना सही बात नहीं होगी क्योंकि उनको उन्हीं के घर में हराना किसी भी टीम के लिए इतनी आसान बात नहीं है।