BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

नहीं सुधारना चाह रहा PCB, एशिया कप 2023 के ज्यादा से ज्यादा मुकाबलों की करना चाह रहा मेजबानी

#image_title

Zaka Ashraf. (Image Source: Twitter)

एशिया कप 2023 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कुछ नई मांगो के साथ सामने आया है। रिपोर्ट की मानें तो PCB आज यानी 16 जुलाई को दुबई में एशियाई क्रिकेट परिषद की बोर्ड बैठक के दौरान इस टूर्नामेंट में अधिक मैचों की मेजबानी का मौका मांग सकता है।

बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने यह बयान दिया था कि अगर एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाता है तो भारत वहां का दौरा नहीं करेगा जिसके बाद इस साल जून महीने में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक हाइब्रिड मॉडल की पेश किया। एशियाई क्रिकेट परिषद ने इस मॉडल को मंजूर किया और यह फैसला लिया गया कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका में होगी। चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि बाकी श्रीलंका में।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने ACC सदस्य बोर्ड के अधिकारियों को पाकिस्तान की मांगों से अवगत करा दिया है जो इस सप्ताह के शुरू में डरबन में ICC की बैठक में मौजूद थे।

द टेलीग्राफ इंडिया के मुताबिक PCB सूत्र ने बताया कि, ‘जिस समय एशिया कप 2023 खेला जाएगा उस समय श्रीलंका का मौसम इतना अच्छा नहीं होगा और वहां बारिश होने की भी संभावनाएं हैं और इसी वजह से पाकिस्तान 4 से अधिक मुकाबलों की मेजबानी की अनुमति मांग सकता है।’

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले दांबुला में खेले जा सकते हैं

एशिया कप 2023 के पूरे शेड्यूल की घोषणा अभी तक नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट की मानें तो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले दांबुला में हो सकते हैं। PCB लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की जगह मुल्तान स्टेडियम में टूर्नामेंट की शुरुआत कर सकता है।

यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। सभी टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया गया है।

Exit mobile version