BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“नहीं यार….. मैं अब जिम जा रहा हूं”- ICC से मिले जुर्माने को लेकर अब मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी

नहीं यार मैं अब जिम जा रहा हूं- ICC से मिले जुर्माने को लेकर अब मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी

नहीं यार मैं अब जिम जा रहा हूं- ICC से मिले जुर्माने को लेकर अब मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी

Siraj and Travis Head (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मिली सजा को लेकर अब चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ICC को लेकर सकारात्मक रिएक्शन दिया है। वह एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के साथ हुई नोकझोंक के बाद लगाए गए जुर्माने से ज्यादा चिंतित नहीं हैं। आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

जुर्माना के अलावा अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। वहीं, हेड को सिर्फ एक डिमेरिट अंक दिया गया है। मैच के दूसरे दिन हेड और सिराज के बीच तीखी बहस हुई थी। गेंदबाज ने हेड को आक्रामक सेंड ऑफ देते हुए पवेलियन जाने का इशार किया था। वहीं, हेड ने कथित तौर पर अपशब्द कहे थे। हेड ने 140 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।

यह भी पढ़े:- AUS vs IND 2024-25: ट्रैविस हेड से विवाद के बाद मोहम्मद सिराज ने आईसीसी जुर्माने पर सवाल को खारिज कर दिया

मोहम्मद सिराज ने ICC से मिले जुर्माने को लेकर दिया बड़ा बयान

सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाना है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, जब मंगलवार को सिराज से जुर्माने के बारे में पूछा गया तो गेंदबाज ने कहा, ”हां यार, सब ठीक है।” सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज पर लगभग 16,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगा है, जो भारतीय रुपये में करीब 9 लाख है। जब सिराज से पूछा गया कि क्या वह इससे परेशान हैं तो भारतीय तेज गेंदबाज ने जवाब दिया, “मैं अब जिम जा रहा हूं।”

गौरतलब है कि, सिराज और हेड को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। आईसीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ”सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।”

यह नियम ‘ऐसी भाषा, कार्य या हाव-भाव का उपयोग करने से संबंधित है जो किसी बल्लेबाज को अपमानित करती है या जो आउट होने पर बल्लेबाज को आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसा सकती है।’’

Exit mobile version