Shadab Khan Naseem Shah (Photo Source: X/Twitter)
Pakistan Cricket Board (PCB) Issues NOC to Four Players to participate in ILT20 and BPL: क्रिकेट के रोमांच में इस वक्त कोई कमी नहीं है। अलग-अलग देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में बिग बिश लीग लग चल रहा है। वहीं आज 19 जनवरी से बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) और इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) शुरू हो रहा है।
इन लीगों में दुनिया भर के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा खिलाड़ियों को NOC देने को लेकर राज बना हुआ था। पाकिस्तान बोर्ड ने चार खिलाड़ियों को NOC दे दिया है।
PCB ने इन्हें दिया NOC
नसीम शाह, इहसानुल्लाह, मोहम्मद हसनैन और शादाब खान ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भाग लेने के लिए बोर्ड से NOC के लिए अनुरोध किया था। आपको बता दें ये चारों खिलाड़ी हाल ही में चोट से उबरे हैं। नसीम शाह पिछले साल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। फिर वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर होना पड़ा।
मोहम्मद हसनैन और इहसानुल्लाह ने चोट लगने से पहले जनवरी और अप्रैल 2023 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। शादाब खान वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। लेकिन चोट के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे से बाहर होना पड़ा। लेकिन आपको बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले जिन खिलाड़ियों के लिए NOC जारी किया है, उसमें नसीम शाह, इहसानुल्लाह, मोहम्मद हसनैन और शादाब खान का नाम नहीं है।
पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने PCB से यह अनुरोध किया था कि उपरोक्त खिलाड़ी कराची में चल रहे प्रेसिडेंट ट्रॉफी में कम से कम एक मैच में भाग लें। इसके बाद बोर्ड ने खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के लिए कहा है।
यह भी पढ़े- Usman Khawaja को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, कन्कशन टेस्ट पास कर लिया, लेकिन…
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, फखर जमान और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ियों को ILT20 और BPL में भाग लेने के लिए NOC दे दिया है। ये चारों खिलाड़ियों इस वक्त न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं।