Naveen-ul-Haq And Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
IPL 2023 में कई बार खिलाड़ियों के बीच तकरार देखने को मिली, लेकिन विराट कोहली और नवीन-उल-हक की लड़ाई ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। वहीं मैदान में हुई ये लड़ाई अभी तक शांत नहीं हुई है, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी के बीच सोशल मीडिया पर जंग जारी है और फैन्स बस इसके मजे ले रहे हैं।
विराट और नवीन-उल-हक के बीच क्या हुआ था?
दरअसल, 1 मई को RCB और LSG के बीच मैच हुआ था, उसी दौरान विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच तू-तू-मैं-मैं हुई थी। जिसने बाद में काफी बड़ा रूप ले लिया था, साथ ही LSG मेंटोर गौतम गंभीर ने भी विराट को खूब सुना दिया था सभी के सामने।
नवीन-उल-हक का ये पोस्ट किस की तरफ ‘विराट’ इशारा है?
*नवीन-उल-हक ने सोशल मीडिया पर डाली है मिरर सेल्फी।
*इस मिरर सेल्फी में नवीन दिख रहे हैं काफी ज्यादा ही कूल।
*साथ ही इस खिलाड़ी ने तंज भरा कैप्शन भी लिखा है पोस्ट में।
*जिसे अब फैन्स विराट के साथ हुए विवाद से जोड़ने में लगे हैं।
सोशल मीडिया पर नवीन-उल-हक ने ये नया पोस्ट किया है शेयर
A post shared by Naveen ul haq Murid (@naveen_ul_haq)
विराट के फैन्स नहीं छोड़ रहे हैं इस खिलाड़ी का पीछा
मैदान पर कोहली के साथ हुए विवाद के बाद, नवीन को सोशल मीडिया पर अपना कमेंट बॉक्स बंद करना पड़ा गया। जिसका कारण था विराट के फैन्स नवीन के कमेंट बॉक्स में सिर्फ गालियां ही लिख रहे थे, साथ ही नवीन के एक पोस्ट पर कुल 3 लाख कमेंट आ गए थे।
कोहली से विवाद के बाद गंभीर के साथ तस्वीर की थी पोस्ट
A post shared by Naveen ul haq Murid (@naveen_ul_haq)