Cricket World (Image Credit- Twitter)
1. लीग के लिए यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं है: हार्दिक पांड्या की ट्रेडिंग पर भड़के कोलकाता के पूर्व टीम डायरेक्टर
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रेड कर लिया है। तमाम मुंबई इंडियंस के फैंस इस बात से काफी खुश है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या मुंबई फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी की थी। (पढ़ें पूरी खबर)
2. रिकी पोंटिंग का भी यही मानना, डेविड वार्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस खिलाड़ी को देखा जा सकता है उनकी जगह लेते हुए
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और तीन बार के वर्ल्ड कप विजेता रिकी पोंटिंग का मानना है कि जब डेविड वार्नर जनवरी में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे तब उनकी जगह कैमरून बैनक्रॉफ्ट को टीम में शामिल किया जाना चाहिए जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. KBC में पूछा गया वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ा एक सवाल, क्या आप जानते हैं इसका जबाव?
भारत के जाने-माने टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से संबंधित एक सवाल पूछा गया है। तो वहीं इस सवाल की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि केबीसी के 29 नवंबर को हुए एक एपिसोड में वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ा एक सवाल हाॅट सीट पर बैठे प्रतिभागी से पूछा गया। (पढ़ें पूरी खबर)
4. बिग बैश लीग 2024 में इमाद वासिम मेलबॉर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर
इमाद वासिम जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है वो बिग बैश लीग के आगामी संस्करण में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इमाद वासिम क्रिसमस के बाद टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
5. आशीष नेहरा ने रिंकू सिंह की जमकर प्रशंसा की
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अभी तक राष्ट्रीय टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में उन्होंने अभी तक बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। (पढ़ें पूरी खबर)
6. द हंड्रेड को आईपीएल की तरफ सफल बनाने के लिए एंडी एंसन ने ECB को सुझाए चौंकाने वाले बदलाव
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) का द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट इंग्लैंड में खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है, लेकिन यह 100-बॉल टूर्नामेंट अभी तक वैश्विक दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाया है। जिसे लेकर लंकाशायर के अध्यक्ष एंडी एंसन ने चौंकाने वाले सुझाव दिए हैं। एंडी एंसन का मानना है कि द हंड्रेड (The Hundred) को टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय सितारों को आकर्षित करने के लिए सैलरी में इजाफा करना चाहिए। (पढ़ें पूरी खबर)
7. सफल हुई बेन स्टोक्स की घुटने की सर्जरी, अब फिटनेस हासिल करने के लिए रिहैब में बहाएंगे पसीना
बेन स्टोक्स काफी समय से अपने बाएं घुटने की समस्या से जूझ रहे थे। इस चोट की वजह से वो इस साल की शुरुआत में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे एशेज टेस्ट के बाद से गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। अनुभवी ऑलराउंडर ने पहले कहा था कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के समाप्त होने के बाद अपनी सर्जरी करवाएंगे।बुधवार, 29 नवंबर को स्टोक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैसाखी के सहारे खड़े होकर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, और उन्होंने कैप्शन में बताया कि उनके घुटने की सर्जरी सफलतापूर्वक हो चुकी है। (पढ़ें पूरी खबर)
8. क्या दिन आ गए! T20 की कप्तानी करने के लिए Rohit Sharma के आगे हाथ-पैर जोड़ रहा है BCCI
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI कथित तौर पर गुरुवार, 30 नवंबर को आगामी मल्टी फॉर्मेट दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टीम की घोषणा करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी रोहित शर्मा को इस दौरे पर खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों में टीम की कप्तानी करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)