Cricket World (Image Credit- Twitter)
1. ‘उसे चोट लगी है और सही नहीं लगा होगा’ Jasprit Bumrah की गुप्त इंस्टाग्राम स्टोरी पर K Srikkanth
आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले जब से हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हुई है, तब से भारतीय और मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का स्वभाव थोड़ा सा बदला नजर आ रहा है। पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस को इंस्टाग्राम पर अनफोलो किया तो वहीं अब उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से कुछ कहने की कोशिश की है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. ‘लोग भविष्य में पाकिस्तान के बेहतर परिणाम देखेंगे’ PCB के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट Mohammad Hafeez ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के वर्तमान क्रिकेट डायरेक्टर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान कुछ ही समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होना है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, सीमित ओवरों के क्रिकेट से बनाई दूरी!
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत की दिल तोड़ देने वाली हार के बाद सीमित ओवरों के फॉर्मेट में विराट कोहली (Virat Kohli) के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसके अलावा, आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम केवल आठ और T20I मैच खेलने वाली है, और अब तक विराट कोहली (Virat Kohli) के इस फॉर्मेट में वापसी की कोई खबर नहीं है। (पढ़ें पूरी खबर)
4. APL के दूसरे संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे स्टुअर्ट बिन्नी और एस श्रीसंत
पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी और एस श्रीसंत अमेरिकन प्रीमियर लीग (APL) के दूसरे संस्करण में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें, यह टूर्नामेंट 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है और 31 दिसंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले मूसा क्रिकेट स्टेडियम, ह्यूस्टन टेक्सस में खेले जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
5. VIDEO: अपने ही शादी में मुकेश कुमार ने काटा बवाल, ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने पर जमकर किया डांस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शादी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के लिए उन्होंने BCCI से छुट्टी भी ली है। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी दुल्हन संग जमकर नाच रहे हैं। यह वीडियो हल्दी सेरेमनी का है। बता दें कि मुकेश कुमार शुरुआती दो मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा थे, लेकिन शादी के चलते वह अपने घर लौट गए हैं।(पढ़ें पूरी खबर)
6. हर बार जब भी मैं ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी तकनीक देखता हूं, यह मुझे हैरान करना बंद नहीं करता है: एस श्रीधर ने तीसरे टी-20 के बाद दिया बड़ा बयान
28 नवंबर को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ अभी भी ऑस्ट्रेलिया पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में बनी हुई है। फिलहाल भारत इस टी-20 सीरीज में 2-1 से आगे है। तीसरे टी-20 मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 222 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट रहते इस मैच को हासिल कर लिया।(पढ़ें पूरी खबर)
7. बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच के अनुबंध को किया ‘Renew’
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की घोषणा की है कि टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सपोर्ट स्टाफ के अनुबंध को आगे बढ़ाया गया है। बता दें, हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ का मुख्य कोच के रूप में अनुबंध टीम के साथ खत्म हो गया है लेकिन अब बीसीसीआई ने खुद इस बात की घोषणा की है कि उनके अनुबंध को आगे बढ़ाया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
8. PCB ने इस पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी को पाकिस्तान टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट दौरे से पहले बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एडम होलिओक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। BBC के मुताबिक एडम होलिओक पाकिस्तान टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले जुड़ेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
9. एमएस धोनी यूं ही नहीं करते हैं करोड़ों दिलों पर राज, एक बार फिर माही की सादगी ने लूटी महफिल
भारत के महान कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) भले ही आईपीएल 2023 ट्रॉफी जीतने के बाद से मैदान के बाहर हैं, लेकिन वह लगातार अपने जेस्चर के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं।आपको बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने हाल ही एमएस धोनी (MS Dhoni) को कप्तान के रूप में रिटेन कर पुष्टि कर दी है कि वह आगामी आईपीएल 2024 में हिस्सा लेने वाले हैं। (पढ़ें पूरी खबर)