Skip to main content

ताजा खबर

नवंबर 27- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

नवंबर 27- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rinku Singh, Hardik Pandya and Shakib al Hasan. (Image Source: Getty Images/BCCI)

1. IND vs AUS 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे T20I मैच में 44 रनों से हराकर सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से मात देकर जारी पांच मैचों की T20I सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IPL 2024: आधिकारिक तौर पर मुंबई इंडियंस से जुड़े Hardik Pandya, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं। हालांकि, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने अभी तक हार्दिक पांड्या को ट्रेड करने की जानकारी नहीं दी है, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय ऑलराउंडर आधिकारिक तौर पर रोहित शर्मा की पलटन से जुड़ गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. गौतम गंभीर और वसीम अकरम ने भारतीय और पाकिस्तानी फैंस से की खास अपील

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के बाद पाकिस्तानी फैंस भारतीय क्रिकेट टीम का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे थे। जिस पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम और 2011 वर्ल्ड कप विजेता गौतम गंभीर ने अपना पक्ष रखा है और फैंस से अपील की है कि उन्हें इस तरह की हरकतें नहीं करनी चाहिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर जाने कुछ अहम बातें

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन फाइनल में अच्छा नहीं रहा, नतीजन उन्हें मात झेलनी पड़ी। हालांकि, टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. राजनीति के मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन सत्तारूढ़ अवामी लीग से नामांकन की पुष्टि मिलने के बाद बांग्लादेश के 12वें संसदीय चुनाव में बतौर प्रत्याशी उतर रहे हैं। बांग्लादेश के कप्तान अपने जिले मगुरा-1 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जहां 7 जनवरी को मतदान होना है। शाकिब फिलहाल 6 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मैच के दौरान लगी उंगली की चोट से उबर रहे हैं, और मैदान पर उनकी वापसी की अभी तक कोई जानकारी नहीं है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. यशस्वी जायसवाल ने पावरप्ले में अर्धशतक के साथ T20I क्रिकेट में रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल ने 26 नवंबर को पावरप्ले में भारत के लिए T20I क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाकर इतिहास रच दिया है। बाएं-हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे T20I मैच में 25 गेंदों ने नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल के बाद T20I के पावरप्ले में अर्धशतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. टीम इंडिया के अगले फिनिशर बनना चाहते हैं रिंकू सिंह

भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20I मैच के बाद कहा मैं कुछ समय से 5-6 नंबर पर बल्लेबाजी के रहा हूं, इसलिए मैं शांत और फोकस्ड रहने की कोशिश करता हूं। मैं सिर्फ गेंद को देखता हूं और उसके अनुसार खेलता हूं। मेरी भूमिका आखिरी 5 ओवरों में बल्लेबाजी करने की है, इसलिए मैं फिनिशिंग कौशल पर काम कर रहा हूं। मैं अपना नेट सत्र भी इसी मानसिकता के साथ करता हूं।(यहां पढ़िए पूरी खबर)

पाकिस्तान के क्रिकेटर आजम खान को 26 नवंबर को कराची में नेशनल टी-20 टूर्नामेंट के दौरान आईसीसी के कपड़े और उपकरण नियमों का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। कराची व्हाइट्स के लिए खेलते हुए आजम खान के बल्ले पर फ़िलिस्तीन का झंडा नजर आया। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस कदम के साथ फिलिस्तीन और पीड़ितों को अपना सपोर्ट दिखाया। हालांकि, ICC के नियम और विनियम क्रिकेटरों को उनके कपड़ों या उपकरणों जैसे बल्ले, दस्ताने पर कोई भी लोगो या संदेश लगाने की अनुमति नहीं देते हैं, जो राजनीतिक, धार्मिक, या कोई बयान देता हो। आईसीसी की इस आचार संहिता का पालन घरेलू मैचों में भी सभी सदस्य बोर्डों को करना होता है। नतीजन आजम पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।(यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. ‘Kaisa Laga Mera Majak’- Hardik Pandya को गुजरात टाइटंस ने किया रिटेन, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

IPL 2024 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने 26 नवंबर को रिटेन और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। कुछ दिनों से यह खबरें चल रही थी कि हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ वापस से मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने वाले हैं। इस खबर ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। लेकिन आज जब गुजरात टाइटंस द्वारा रिटेंशन लिस्ट जारी की गई तो सारी चीजें साफ हो गई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. World Cup 2023 के फाइनल में मिली हार के सदमे से नहीं निकले Rohit Sharma, वाइफ दे रही है पूरा साथ

भारत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार क्रिकेट खेला था, लेकिन फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आंखे नम हो गई थी। इसके अलावा रोहित की कप्तानी में भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

तीन क्रिकेटर जिन्होंने साल 2024 में लिया तलाक, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma (Pic Source-Instagram)Three cricketers who got divorced in 2024: क्रिकेट को अक्सर जेंटलमैन का खेल कहा जाता है। वहीं, क्रिकेट जगत में ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी...

अगर शुभमन गिल तमिलनाडु के होते तो…: पूर्व खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाज को लेकर दिया हैरतअंगेज बयान

Shubman Gill (Photo Source: X)पूर्व खिलाड़ी एस. बद्रीनाथ ने शुभमन गिल के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के खराब प्रदर्शन को लेकर अपना पक्ष रखा है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने 5...

फैंस से मिलने नंगे पांव पहुंचे विराट कोहली, इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर

Virat Kohli with fan (Photo Source X)बॉर्डर गावस्कर सीरीज में विराट कोहली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि, फील्ड पर उनकी लड़ाई और अग्रेशन काफी समय बाद देखने...

Champions Trophy 2025: सभी टीमें हो जाए सतर्क, महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने

Champions Trophy (Pic Source-X)चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। यह...