Skip to main content

ताजा खबर

नवंबर 25- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

नवंबर 25- Morning न्यूज हेडलाइंस आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rahul Dravid, Mitchell Marsh and Suryakumar Yadav. (Image Source: Getty Images)

1. महिला प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई में आयोजित किया जाएगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला प्रीमियर लीग 2024 के खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर बड़ी घोषणा की है। महिला प्रीमियर लीग 2024 के खिलाड़ियों का ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई में होगा। तमाम लोग पिछले काफी समय से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण की शुरुआत अगले साल फरवरी में होगी और मार्च तक की है टूर्नामेंट खेला जाएगा। पहले सीजन में भी कई युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. CSA ने 24 साल की Laura Wolvaardt को तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का कप्तान किया नियुक्त

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने लॉरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt ) को तीनों फॉर्मेट में महिला क्रिकेट टीम का फुल-टाइम कप्तान नियुक्त कर दिया है। लॉरा वोल्वार्ड्ट को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दौरे के दौरान अंतरिम कप्तान नियुक्त किया गया था। इस दौरान लॉरा ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया और टीम को दो लगातार वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. ‘नीले रंग में अच्छे लग रहे हैं’ LSG में शामिल होने के बाद Devdutt Padikkal की वीडियो आई सामने

आगामी आईपीएल 2024 की तैयारियां जोरों पर हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजियों को 26 दिसंबर तक अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है। तो वहीं इससे पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली या ट्रेडिंग भी खूब हो रही है। इस कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आवेश खान के बदले देवदत्त पडिक्कल को ट्रेड किया है। गौरतलब है कि आरसीबी के बाद साल 2022 के मेगा ऑक्शन में पडिक्कल को आईपीएल के पहली सीजन की विजेता टीम राजस्थान राॅयल्स ने खरीदा था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. ‘टी-20 में तो वो अलग ही है उसको रोक…’- Mr. 360 के फिर फैन बने आकाश चोपड़ा, जमकर की सूर्या की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I मैच में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने 42 गेंदों में 80 रनों की धुआंधार पारी खेली, और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। सूर्या टी-20 रैकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज और अपना शानदार फॉर्म टी-20 में बनाए रखा है। जिसे लेकर आकाश चोपड़ा का कहना है कि वह टी-20 क्रिकेट में एक अलग ही खिलाड़ी है और उन्हें रोक पाना मुश्किल है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. काश! हम लोगों ने 300 रन बनाए होते: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ CWC 2023 फाइनल में हार पर बोले मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मेजबान टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर अपना पक्ष रखा है। मोहम्मद शमी ने कहा अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए होते तो वे इस लक्ष्य को आसानी से डिफेंड कर लेते। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. क्रिकेट में ये हैं DUCK के प्रकार, जानिए सभी के अर्थ

क्रिकेट में आपने डक और गोल्डन डक (Golden Duck) के बार में काफी सुना होगा, लेकिन डायमंड डक (Diamond Duck) के बारे में कम ही सुना होगा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर को खेले गए पहले T20I मैच में रुतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। गायकवाड़ डायमंड डक पर आउट हुए थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श के खिलाफ शिकायत हुई दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श के ऊपर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक FIR दर्ज हुई है। यह FIR RTI कार्यकर्ता पंडित केशव ने दर्ज कराई है। दरअसल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था और इस शानदार ट्रॉफी को अपने नाम किया था। हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद सोशल मीडिया पर मिचेल मार्श की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही थी जिसमें देखा जा सकता था कि वो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के ऊपर अपने दोनों पैर रखे हुए हैं और बियर पी रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. फैन्स के Unlucky कहने पर इमोशनल हुए Sanju Samson, पहली बार जताया अपना दुख

टीम इंडिया के फैन्स सबसे ज्यादा Unlucky खिलाड़ी Sanju Samson को मानते हैं, जब भी कोई बड़ी सीरीज या मेगा टूर्नामेंट आता है। सबसे पहले टीम इंडिया से संजू की छुट्टी कर दी जाती है, अब अनलकी कहने जाने पर इस खिलाड़ी ने अपना बयान शेयर किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. Reports: हेड कोच बने रहने के इच्छुक नहीं हैं Rahul Dravid, वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे कार्यभार

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा। भारत 10 में से 10 मुकाबले जीत कर फाइनल में पहुंचा था। लेकिन फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाकर जीत दर्ज की, और टीम इंडिया के सपनों को तोड़ा। वर्ल्ड कप के समापन के साथ भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो चुका है। राहुल द्रविड़ 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के पश्चात् राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आगे हेड कोच की भूमिका निभाने के लिए इच्छुक नहीं है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. Bazball के खिलाफ मैं 2-0 से आगे हूं: नाथन लियोन

इंग्लैंड टीम को पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में काफी आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा गया है जिसे ‘Bazball’ का नाम दिया गया है। जब से इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम बने हैं और टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स ने संभाली है तब से इंग्लैंड का प्रदर्शन इस प्रारूप में काफी अच्छा रहा है। हालांकि, इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने अपना पक्ष रखा है। नाथन लियोन के मुताबिक वो Bazball के खिलाफ 2-0 से आगे हैं और इसीलिए वो काफी खुश है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

LLC 2024: बिली बाउडन-नाइजल लाॅन्ग समेत ये 3 अंपायर करेंगे टूर्नामेंट में अंपायरिंग 

Legends League Cricket Trophy (Photo Source: X/Twitter)Legends League Cricket 2024: बहुप्रतीक्षित लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का तीसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। तो वहीं टूर्नामेंट का...

CPL 2024: त्रिबागो नाइट राइडर्स ने ड्वेन ब्रावो को उनके आखिरी सीपीएल मैच में खास तरह से किया ट्रिब्यूट, देखें वीडियो

Dwayne Bravo (Image Credit- Twitter X)त्रिबागो नाइट राइडर्स और आंद्रे रसेल ने दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को उनके आखिरी सीपीएल मैच में शानदार तरीके से विदाई दी है।...

IND vs BAN: जब टीम को आपकी जरूरत होती है तब आपको…., केएल राहुल के खराब शॉट चयन पर जहीर खान ने लगाई जमकर फटकार

KL Rahul (Pic Source-X)भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट शुरू हो चुका है। यह मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की ओर से खेल के पहले...

IND vs BAN 2024 1st Test: खेल के पहले दिन जडेजा-अश्विन की साझेदारी ने तोड़ा 24 साल पुराना ये खास रिकाॅर्ड 

India vs Bangladesh, 1st Test (Image Credit- Twitter X)चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज 19 सितंबर को शुरू हुआ। तो वहीं...