Suryakumar Yadav, Shaheen-Babar and Modi-Shami. (Image Source: X)
1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव; टीम पर डालिए एक नजर
अखिल भारतीय सीनियर पुरुष चयन समिति ने 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। हार्दिक पांड्या इस समय चोटिल हैं, और उनकी अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे। भारत का T20I स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।
2. आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा की
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 20 नवंबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट टीम की घोषणा की, जिसका कप्तान रोहित शर्मा को नियुक्त किया गया। ये रही ICC की बेस्ट XI: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), विराट कोहली, डेरिल मिशेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, दिलशान मदुशंका, एडम जम्पा, मोहम्मद शमी। 12वें खिलाड़ी: गेराल्ड कोएत्ज़ी।
3. LLC 2023: एक रोमांचक मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स ने गुजरात जायंट्स को दी मात
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का दूसरा मैच आज रांची के जेएससीए स्टेडियम में मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 163 रन ही बना पाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
4. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत की हार से बौखलाए फैंस मैक्सवेल की पत्नी को दे रहे गालियां, विनी ने किया सोशल मीडिया पर दर्द बयां
भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने पूरे वर्ल्ड कप में लगातार 10 जीत दर्ज करके अपना दबदबा बनाया था। लेकिन खिताबी जंग में टीम इंडिया उस प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रही और उन्हें वहां करारी का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय मूल की विनी रमन को निशाना बना गया, जो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. PM नरेंद्र मोदी के गले लगते ही रो पड़े मोहम्मद शमी, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर भावुक हुआ गेंदबाज
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत को 6 विकेट से मात देकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने छठी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया। इस हार के बाद टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी काफी टूट गए हैं और अब सोशल मीडिया पर रोते मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को दिलासा देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वायरल हो रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. सोशल मीडिया पर गाली देने वाले फैंस को जिमी नीशम ने दिया मुंहतोड़ जवाब
अहमदाबाद में 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी समेत फैंस काफी दुखी हैं। इस हार के बाद न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिमी नीशम ने निराश भारतीय फैंस के अपमानजनक मैसेज का जवाब दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. Virat Kohli और बंटी सजदेह प्रोफेशनल रूप से हुए अलग, पढ़ें पूरी खबर
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का अंत भारत की हार और ऑस्ट्रेलिया के जीत के साथ हुआ। इस वनडे वर्ल्ड कप 2023 के समापन के साथ विराट कोहली और काॅर्नरस्टोन टैलेंट मैनेजमेंट के संस्थापक बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) प्रोफेशनल तरीके से अलग हो गए हैं। हालांकि, अभी तक लेकर इसको लेकर कोई बड़ी वजह सामने नहीं आई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. CWC 2023: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत और भारत की हार पर बेहद खुश हैं बाबर आजम और शाहीन अफरीदी!
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त प्रदर्शन की तारीफ की। वहीं, पाकिस्तान के नए T20I कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने भी टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 जीत पर खुशी जाहिर की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए की टीम की घोषणा, जानिए किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कमान बाबर आजम द्वारा तीनों फाॅर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद शान मसूद के हाथों में सौंपी गई है। इसके अलावा इस टीम में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की भी वापसी हुई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
10. ODI World Cup 2023: जानिए फाइनल में कहां हारा भारत?
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच कल 19 नवंबर, रविवार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को 6 विकेट से हार मिली है। वैसे तो इस मैच में टीम इंडिया की हार के पीछे काफी सारे कारण रहे। तो आइए उनमें से कुछ खास कारणों को आपको क्रमवार तरीके से बताते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
11. 7 साल पहले शेन वॉर्न ने Travis Head को लेकर की थी बड़ी भविष्यवाणी… जो वर्ल्ड कप फाइनल में हुआ सच
ICC ODI World Cup 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात देकर छठी बार खिताब पर कब्जा किया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड इस जीत के हीरो रहे। 241 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को तीन झटके शुरूआत में लग गए थे। लेकिन फिर ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने टीम को मुश्किलों से बाहर निकालते हुए शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न ने 7 साल पहले ट्रैविस हेड (Travis Head) को फ्यूचर स्टार बताते हुए बड़ी भविष्यवाणी की थी, जिसका ट्विट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)