Cricket World (Image Credit- Twitter)
1. SMAT 2023: Ajinkya Rahane ने SMAT क्वार्टरफाइनल में बड़ौदा के कप्तान Krunal Pandya को शानदार थ्रो से किया रन आउट , देखें वीडियो
मुंबई और बडौदा के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी का तीसरा क्वार्टर फाइनल आज 2 नवंबर, गुरूवार को चंडीगढ़ के महाराजा यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लानपुर में खेला गया। बता दें कि इस मैच में मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने विरोधी टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या को एक शानदार थ्रो पर रनआउट किया है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. CWC 2023: “स्वार्थी हो जाएंगे तो टीम…”: बल्लेबाजी अप्रोच पर मिले सुझाव से हैरान हुए रोहित शर्मा
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच आज 2 नवंबर को मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक दिलचस्प सवाल का सामना करना पड़ा, जिसका जवाब अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका, टूर्नामेंट के बीच में मिचेल मार्श ने छोड़ा टीम का साथ
वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी की। उन्होंने अपने पिछले सभी 4 मुकाबले जीते हैं और सेमीफाइनल के लिए एक मजबूत दावेदारी पेश की है। लेकिन बीच टूर्नामेंट में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़े झटके लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम को अब अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इस मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हुए। वहीं अब खबर ये आ रही है कि मिचेल मार्श ने भी बीच टूर्नामेंट में अपनी टीम का साथ छोड़ दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)
4. IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस वक्त 6 मैच में 6 जीत और 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं श्रीलंकाई टीम 6 मैच में दो जीत और 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)
5. World Cup 2023: भारत-श्रीलंका मैच को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि, श्रीलंका के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप लीग चरण के मुकाबले में भारत प्रबल दावेदार है। दोनों उपमहाद्वीपीय टीमें गुरुवार, 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। आखिरी बार दोनों टीमें सितंबर में एशिया कप फाइनल में आमने-सामने हुई थी। जहां मेन इन ब्लू ने लंकाई लायंस को महज 50 रन पर आउट कर दिया और 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। (पढ़ें पूरी खबर)
6. जब मैच से ठीक पहले क्रिकेट के भगवान खुद पहुंचे, टीम इंडिया के खिलाड़ियों में जोश भरने
मुंबई में आज वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से हो रहा है, जहां इस मैच को जीतकर भारतीय टीम लगातार 7वीं जीत अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। साथ ही मैच से ठीक पहले भारतीय टीम काफी ज्यादा उत्साह में नजर आई, जिसका कारण भी काफी ज्यादा खास था और मैदान में फैन्स एक स्पेशल इंसान को देख काफी खुश हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)
7. IND vs SL: जाने क्यों भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में नहीं खेल रहे हैं Dhananjaya de Silva
भारत और श्रीलंका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 33वां मैच आज 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में श्रीलंका ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। दूसरी ओर, इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर धनंजय डीसिल्वा नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों वे इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
8. बाबर आजम को विराट कोहली और केएल राहुल से सीखना चाहिए- शाहिद अफरीदी
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में शुरुआत तो काफी अच्छी की थी। पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 4 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। (पढ़ें पूरी खबर)
9. CWC 2023: न्यूजीलैंड को फिर लगा दोहरा झटका, दो स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल!
न्यूजीलैंड ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार शुरुआत की, लेकिन फिर उनका विजयरथ पटरी से बुरी तरह से उतर गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चार मैच जीतने के बाद अपने अंतिम तीनो मैच गंवाए हैं, जिससे सेमीफाइनल में जाने की उनकी संभावनाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई है। (पढ़ें पूरी खबर)