BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

नवंबर 13- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

नवंबर 13- Morning न्यूज हेडलाइंस आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

#image_title

Virat Kohli Anushka Sharma (Photo Source: X/Twitter)

1) IND vs NED: फैंस को मिला दीवाली तोहफा… अय्यर-राहुल का शतक, गेंदबाजों का कमाल, भारत की लगातार 9वीं जीत

IND vs NED: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ग्रुप स्टेज राउंड का आखिरी मुकाबला भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला गया। चिन्नास्वामी के मैदान में भारतीय बल्लेबाज कोहराम मचाते हुए नजर आए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बोर्ड पर लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स 47.5 ओवरों में 250 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 160 रनों से नीदरलैंड्स को मात देकर टूर्नामेंट की लगातार नौवीं जीत दर्ज की। (पूरी खबर पढ़ें)

2) जब चिन्नास्वामी में गेंद के साथ विराट कोहली ने किया कमाल

नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बोर्ड पर लगाए, श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक (128 रन) की पारी खेली। विराट कोहली ने मैच में पहले अपने बल्ले से तो दम दिखाया, लेकिन गेंद हाथ में आते ही चिन्नास्वामी के मैदान में जलवा बिखेर दिया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को अपना शिकार बनाया। जिसके बाद अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। (पूरी खबर पढ़ें)

3) बल्लेबाजी के साथ-साथ मनोरंजन का भी कोहली करते हैं काम, Miya Bhai पर जमकर किया बैंगलोर में डांस

नीदरलैंड के खिलाफ मैच में जैसे ही उनकी टीम का पहला विकेट गिरा भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली खुशी से झूम उठे और उन्हें डांस करते हुए देखा। इसके बाद विराट कोहली ने प्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सेलिब्रेशन को भी कॉपी किया जो मोहम्मद सिराज भी करते हैं जब वो विकेट लेते हैं। जब भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी टीम की ओर से गोल करते हैं तब वो ‘Siuuuu’ सेलिब्रेशन करते हैं। ऐसे ही मोहम्मद सिराज करते हैं जब वो क्रिकेट में विकेट लेते हैं और विराट कोहली को भी इसी तरह से विकेट को सेलिब्रेट करते हुए देखा गया। (पूरी खबर पढ़ें)

4) CWC 2023: Kusal Mendis ने विराट के 49वें शतक पर ‘मैं कोहली को बधाई क्यों दूंगा’ वाले बयान पर दी सफाई

हाल ही में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया था। कोहली के इस शतक के बाद पूर्व खिलाड़ियों समेत क्रिकेट जगत ने कोहली को इस रिकाॅर्ड शतक के लिए बधाई दी। हालांकि, इस सब के बीच जब दिल्ली में श्रीलंका के बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले, लंकाई कप्तान कुसल मेंडिस से पूछा गया कि आप विराट कोहली को बधाई देंगे? तो इस सवाल का जबाव देते हुए मेंडिस ने कहा था ‘मैं कोहली को बधाई क्यों दूंगा। लेकिन अब कुसल मेंडिस ने अब अपने इस बयान पर सफाई देते हुए बड़ा बयान दिया है। मेंडिस का कहना है कि उनके जबाव को गलत समझा गया। (पूरी खबर पढ़ें)

5) घरेलू मैदान पर केएल बने शतकवीर, अथिया भाभी के दिल पर जा लगा रनों से भरा तीर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मुकाबला भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रन बनाए। इस मुकाबले में भारत की ओर से केएल राहुल ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और 64 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी को देखने के बाद केएल राहुल की पत्नी और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की। (पढ़ें पूरी खबर)

6) स्टेडियम में अनुष्का भाभी को देख, विराट कोहली ने हजारों लोगों के सामने कर दी बचकानी हरकत

विराट कोहली का बल्ला वर्ल्ड कप 2023 में जमकर हल्ला मचा रहा है, इंग्लैंड को छोड़ हर टीम के खिलाफ कोहली ने जमकर रन बनाए हैं। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ जारी मैच के दौरान भी इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया, साथ ही इस दौरान विराट मैदान पर एक अलग ही हरकत करते हुए स्पॉट हुए। (पूरी खबर पढ़ें)

7) सभी के चहेते Rishabh Pant ने मनाई दिवाली, जो थी Delhi Capitals के साथ वाली

सभी फैन्स Rishabh Pant को जल्द से जल्द टीम इंडिया में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं, तो पंत भी अपनी वापसी को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। साथ ही उनको लेकर जो नई अपटेड आ रही है, वो फैन्स को राहत दे रही है। इस बीच पंत का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें इस खिलाड़ी की खुशी देखने लायक है। (पूरी खबर पढ़ें)

8) ‘Hitman’ ने अपने नाम दर्ज किया एक और रिकॉर्ड, इस बार ‘Mr.360°’ को पछाड़ा

नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल यह रिकॉर्ड है कैलेंडर ईयर में वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड। रोहित शर्मा ने इस साल 59* छक्के वनडे में जड़ दिए है। इससे पहले कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के वनडे में जड़ने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के नाम था जिन्होंने 2015 में 58 छक्के जड़े थे। रोहित शर्मा ने उनके इस रिकार्ड को भी पूरी तरह से तोड़ दिया है। (पूरी खबर पढ़ें)

Exit mobile version