Skip to main content

ताजा खबर

नवंबर 12- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Warner Sisters, Virender Sehwag and Mohammad Shami. (Image Source: X)

1. Cricket World Cup 2023: Match-45, IND vs NED Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को बैंगलोर में खेला जाएगा। मेजबान टीम इंडिया टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। टीम 8 मैच में 8 जीत और 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. CWC 2023: जीत के साथ इंग्लैंड ने खत्म किया वर्ल्ड कप का सफर, बाबर एंड कंपनी को 93 रनों से हराया

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 11 नवंबर का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता में खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान 337 रन बोर्ड पर लगाए हैं। बेन स्टोक्स ने टीम के लिए सर्वाधिक (84 रन) की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखरते हुए नजर आई, और इंग्लैंड ने 93 रनों से शानदार जीत हासिल की। इंग्लैंड इस जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी क्वालीफाई हो गई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. ICC World Cup 2023: सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट पर डालिए एक नजर

आईसीसी विश्व कप के 13वें संस्करण में कई रिकॉर्ड बन रहे है और कई पुराने रिकॉर्ड टूट भी रहे है। इस वर्ल्ड कप में सर्वोच्च टीम स्कोर, सर्वाधिक रन चेज, सर्वाधिक शतक और सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड टूट चुके हैं। हम अब इस आर्टिकल में इस वर्ल्ड कप में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारें में बात करेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. “वो तेज गेंदबाजी के विराट कोहली हैं”- मोहम्मद शमी की तारीफ में बोले पूर्व क्रिकेटर

हाल ही में पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने चल रहे 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सराहना की। उथप्पा ने कहा कि, शमी तेज गेंदबाजी के विराट कोहली हैं। इसके साथ ही उथप्पा ने यह भी बताया कि मोहम्मद शमी क्यों इस टूर्नामेंट में इतने सफल रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. 3 टीमें जो IPL 2024 में रचिन रविंद्र को अपनी खेमे में शामिल कर सकती है

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की ओर से युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोगों का दिल जीता है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और न्यूजीलैंड की जीत में अहम योगदान दिया है। आपको बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है और तमाम फैंस यही चाहेंगे कि रचिन रवींद्र भारत के खिलाफ होने वाले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करें। हालांकि तमाम फैंस इस युवा खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हुए देखना चाहते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. ‘यह बेस्ट गेंदबाजी अटैक नहीं है….’- बुमराह-शमी-सिराज को लेकर सौरव गांगुली का हैरान करने वाला बयान

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। मेजबान टीम ने अब तक अपने सभी आठ मैचों में जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में स्पष्ट रूप से अपना दबदबा बनाया है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के अच्छी प्रदर्शन की एक बड़ी वजह भारतीय टीम की गेंदबाजी रही है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में क्या बड़े बदलावों के साथ उतरेगी टीम इंडिया..? हेड कोच Rahul Dravid ने दिया जवाब

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम इंडिया नीदरलैंड्स का सामना करने के लिए बिल्कुल तैयार है। भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला 12 नवंबर को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस वक्त 8 मैच में 8 जीत और 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर विराजमान है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. डेविड वार्नर की क्यूट बेटियों ने मनाया दिवाली का त्यौहार; वायरल वीडियो ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

भारत में 10 नवंबर से दिवाली का त्यौहार मनाना शुरू हो गया है, और इस मौके पर डेविड वार्नर (David Warner) की बेटियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वे सभी दिवाली सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो में दिग्गज बल्लेबाज की तीन बेटियां भारत की पारंपरिक पोशाक में नजर आ रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. मिचेल मार्श के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से दर्ज की आसान जीत

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (AUS vs BAN) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 43वां मैच 11 नवंबर को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि मैच में उन्होंने 132 गेंदों में 177* रनों की नाबाद पारी खेली। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. 21वीं सदी में 6 वर्ल्ड कप, हम पांच में सेमीफाइनल में पहुंचे और तुम? एक बार फिर Virender Sehwag ने पाकिस्तानियों को सुनाई खरी खोटी

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत के बाद, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ‘बाय बाय पाकिस्तान’ पोस्ट के साथ पाकिस्तान की टीम पर तंज कसा था। इस पोस्ट के लिए बाद में उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। दरअसल पाकिस्तान के फैंस ने इस पोस्ट को देखने के बाद जमकर भारत का मजाक उड़ाया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

Champions Trophy 2025: PCB ने की पुष्टि, जनवरी 25 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा लाहौर का प्रसिद्ध गद्दाफी स्टेडियम

Gaddafi Stadium (Source: Twitter)आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस बात...

SA vs PAK: शान मसूद ने दूसरे टेस्ट के दौरान तोड़ा 27 साल पुराना हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Shan MASOOD (Pic Source-X)इस समय साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन शुरू हो...

रोहित शर्मा के कोच ने दी फॉर्म में आने के लिए अहम सलाह- कहा, “घरेलू क्रिकेट खेलना….”

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार भी दोहरे अंक...

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रसिद्ध पूर्व फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने की जमकर प्रशंसा

Rio Ferdinand And Sachin Tendulkar (Pic Source-X)पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने हाल ही में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने द रणवीर शो...