India vs Australia, Final (Image Credit- Twitter X)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर, रविवार को खेला गया था। बता दें इस मैच में स्टेडियम के सुरक्षा घेरे को लांघते हुए एक पैलेस्टीन समर्थक क्रिकेट फैन मैदान में जा घुसा था।
इस क्रिकेट फैन की टी-शर्ट प्रो पैलेस्टीन सपोर्ट के नारे लिखे हुए थे और मैदान पर पहुंचकर यह विराट कोहली को गले लगाना चाहता था, लेकिन कोहली ने ऐसा नहीं किया। तो वहीं अब इस क्रिकेट फैन की एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस फैन ने किस तरह सुरक्षा घेरे को लांघा।
वीडियों में आसानी से देखा जा सकता है कि यह फैन जिसका नाम Johnson Wen है, वह स्टेडियम के पहले माले से भागता हुआ ग्रिल पर काफी तेजी से चढ़ता है। तो वहीं इसके बाद वह ग्रिल के आगे की तरह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए विज्ञापन बोर्ड को पार करते हुए मैदान पर घुस जाता है। हालांकि, कुछ ही समय में सुरक्षाकर्मी इसे पकड़ लेते हैं और पुलिस के हवाले कर देते हैं।
देखें इस क्रिकेट फैन की स्टेडियम में घुसने की वीडियो
Ahmedabad crime branch shares how Australian national Wen Johnson breached the security and invaded the pitch during Ind-Aus world cup final match, wearing t-shirt with pro-Palestine messages. The final between India and Australia was interrupted briefly #INDvsAUS @DeccanHerald pic.twitter.com/z2oyLp6jiY
— satish jha. (@satishjha) November 20, 2023
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत से मिले इस आसान टारगेट को 43 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। साथ ही बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की यह वर्ल्ड कप इतिहास की कुल छठवीं ट्राॅफी है।
ये भी पढ़ें- Virat Kohli और बंटी सजदेह प्रोफेशनल रूप से हुए अलग, पढ़ें पूरी खबर