Nataša Stanković And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, जहां उनके स्टाइलिश पोस्ट फैन्स के बीच जमकर वायरल होते हैं। वहीं उनकी वाइफ नताशा स्तांकोविक किसी स्टार से कम नहीं है, इस बीच कपल ने फिर से सुर्खियां बटोरी हैं।
हार्दिक पांड्या कप्तानी की रेस में हैं सबसे आगे
दूसरी ओर टीम इंडिया को लेकर कुछ-कुछ समय में नई-नई रिपोर्ट्स सामने आती रहती है, इसी कड़ी में अब ये सामने आया है कि जल्द ही हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं हार्दिक को सबसे पहले टी20 प्रारूप का पक्का कप्तान बनाने की बात चल रही है, इससे पहले भी पांड्या इस प्रारूप में टीम इंडिया की काफी बार सफल कप्तानी कर चुके हैं।
नताशा स्तांकोविक को फिर दिल दे बैठे हार्दिक पांड्या
*नताशा स्तांकोविक हैं सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही एक्टिव।
*हाल ही में नताशा ने अपनी कुछ हॉट तस्वीरें की हैं इंस्टा पर पोस्ट।
*दूसरी ओर इस पोस्ट पर हार्दिक पांड्या ने भी किया है कमेंट।
*हार्दिक ने कमेंट बॉक्स में बनाया दिल वाला इमोजी।
हार्दिक पांड्या ने नताशा स्तांकोविक के इस पोस्ट पर किया कमेंट
A post shared by Nataša Stanković Pandya 🧡 (@natasastankovic__)
ऑलराउंडर ने खुद भी शेयर की थी क्यूट तस्वीरें
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
फिलहाल फैन्स के निशाने पर हैं हार्दिक पांड्या
कुछ समय पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने टी20 सीरीज खेली थी, इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे। वहीं इस सीरीज को टीम इंडिया हार गई थी, जिसके बाद पांड्या ने कहा था कि कभी-कभी हारना अच्छा होता है और इस हार से आपको कुछ नया सीखने को मिलता है। बस ये ही बयान टीम इंडिया के फैन्स को पसंद नहीं आया था, उसके बाद से ही वो लगातार Troll हो रहे हैं। जिसका नजारा इस खिलाड़ी के सोशल मीडिया पोस्ट पर देखने को मिल रहा है, जहां फैन्स लगातार उनके खिलाफ कमेंट कर रहे हैं।