
Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के सभी फैन्स को उम्मीद थी कि BGT के जरिए Mohammed Shami की टीम इंडिया में वापसी हो जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी होता हुआ नजर नहीं आया। ऐसे में शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, इस बीच शमी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसे देख फैन्स निराश हो गए हैं।
काफी इमोशनल हो गए थे Mohammed Shami
BGT के जरिए भी Mohammed Shami की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो रही है, इस बाद से खुद ये खिलाड़ी भी काफी दुखी है। ऐसे में शमी ने एक फिटनेस रील वीडियो इंस्टा पर शेयर की थी, जिसका कैप्शन काफी ज्यादा ही इमोशनल था। मोहम्मद शमी ने कैप्शन में लिखा था- मैं प्रयास कर रहा हूं, अपनी गेंदबाजी फिटनेस में सुधार कर रहा हूं। साथ ही उन्होंने आगे लिखा था कि- घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा, मैं सभी फैन्स और BCCI को SORRY बोलता हूं।
Mohammed Shami को ये क्या हो गया?
*हाल ही में Mohammed Shami ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है इंस्टाग्राम पर।
*जहां इस तस्वीर में मायूस चेहरे के साथ चुपचाप बैठे हुए नजर आया ये खिलाड़ी।
*साथ ही शमी ने अपने इस पोस्ट का नहीं लिखा कैप्शन, फैन्स ने किए काफी सारे कमेंट्स।
*ज्यादातर फैन्स ने कमेंट कर लिखा- शमी हम आपको BGT में काफी मिस करेंगे।
ना जाने क्यों ऐसी तस्वीर शेयर की है Mohammed Shami ने?
View this post on Instagram
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
इस रील का कैप्शन था काफी इमोशनल
View this post on Instagram
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
BGT में कौन-कौन से तेज गेंदबाज होंगे?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ नए नामों की एंट्री हुई है, तो कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी हुई है। तेज गेंदबाजी दल को जसप्रीत बुमराह लीड करेंगे, इस दौरान उनको मोहम्मद सिराज के अलावा आकाश दीप का पूरा साथ मिलेगा। तो प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम में वापसी हुई है, वहीं रफ्तार के सौदागर हर्षित राणा पहली बार टेस्ट में चुने गए हैं और तेज गेंदबाजों का साथ इस बार नीतीश कुमार रेड्डी भी देंगे।
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड

