Ishan Kishan (Photo Source: X/Twitter)
26 नवंबर को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया और पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। अभी तक इस टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा भी की है।
भारत की ओर से युवा खिलाड़ी इशान किशन ने भी अभी तक दोनों ही मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में इशान किशन ने 39 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 58 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे टी-20 मैच में भी उन्होंने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 52 रनों की तूफानी पारी खेली।
इशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी कर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिओ सिनेमा से बात करते हुए किशन ने कहा कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना उतना ही मजेदार है जितना ओपनिंग करने में।
इशान किशन ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि ओपनिंग और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना एक ही समय में काफी मजेदार है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप इस क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आपको पता रहता है कि परिस्थिति है। किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है कि वो आते ही बड़े शॉट्स मारने शुरू कर दे।’
दूसरे टी-20 मैच में गायकवाड़ के साथ अपनी साझेदारी को लेकर भी किशन ने दिया बड़ा बयान
इशान किशन ने आगे कहा कि, ‘शुरुआत में मुझे भी थोड़ी परेशानी हुई थी लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मेरी बातचीत काफी अच्छी है और हमें पता था कि किस गेंदबाज के खिलाफ कड़ा प्रहार करना है। उसी समय मैं कुछ गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट्स नहीं खेलना चाह रहा था और मैं ऋतुराज से कहा कि आप आक्रामक क्रिकेट खेले। यह देखकर काफी अच्छा लग रहा था कि हम लोगों को पता था कि कब आराम से क्रिकेट खेलना है और कब गेंदबाजों के खिलाफ कड़े प्रहार करने हैं।’
अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक तरफ भारत अगर तीसरे टी-20 को जीत जाता है तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगा वहीं ऑस्ट्रेलिया को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें तीसरे टी-20 को जीतना ही होगा।