Dhruv Jurel (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने हाल में ही अपने फेवरेट भारतीय क्रिकेटर को चुना है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुरेल ने जिस भारतीय क्रिकेटर का नाम लिया है, उसमें कप्तान रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे फेमस खिलाड़ी भी नहीं हैं।
बता दें कि हाल में ही जुरेल स्पोर्ट्स प्रजेंटर जतिन सप्रू (Jatin Sapru) के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू देते हुए नजर आए हैं। इस इंटरव्यू में जब जतिन ने ध्रुव जुरेल से उनके फेवरेट भारतीय क्रिकेटर का नाम पूछा, तो जुरेल ने पूर्व भारतीय कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) को चुना है। जुरेल की नजरों में कोहली उनके लिए सबसे बड़े भारतीय क्रिकेटर हैं।
दूसरी ओर, आपको जुरेल के बारे में जानकारी दें तो अब वह 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस सीरीज में जुरेल के साथ कोहली भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन ऋषभ पंत की मौजूदगी में देखने लायक बात होगी कि क्या भारतीय मैनेजमेंट पंत की जगह ध्रुव जुरेल को प्राथमिकता देता है या नहीं?
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
ध्रुव जुरेल के क्रिकेट करियर पर एक नजर
23 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के क्रिकेट करियर के बारे में बताएं, तो वे इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने में सफल रहे थे। टीम इंडिया के लिए जुरेल 3 टेस्ट और 2 टी20 मैच खेल चुके हैं। जुरेल ने टेस्ट में 190 बनाए हैं, जबकि टी20 में उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए हैं।