BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

धोनी से मिली हार नहीं पचा पा रहे हैं हार्दिक, मैच के बाद माही को कान में ना जाने क्या बोल गए?

#image_title

Dhoni And Hardik (Image Credit- Instagram)

कल रात धोनी की टीम CSK ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात को हराते हुए IPL 2023 के फाइनल में जगह बना, अभी तक लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात CSK के आगे विफल रही। वहीं इस मैच के बाद आई कुछ तस्वीरों और वीडियो ने तेजी से सुर्खियां बटोरी है सोशल मीडिया की दुनिया में।

अपने संन्यास के सवाल पर धोनी ने फिर दिया जवाब

वहीं इस मैच के बाद IPL से संन्यास को लेकर धोनी ने फिर से बयान दिया, जहां कप्तान ने कहा की अभी कुछ नहीं सोचा और 8-9 महीनें है ऐसे में वो इस बात को लेकर ज्यादा सिर दर्द फिलहाल नहीं लेना चाहते हैं बिल्कुल भी।

हार्दिक को क्या परेशानी हो गई धोनी से अब?

*कल गुजरात को हरा CSK टीम पहुंची IPL फाइनल में।
*वहीं मैच के बाद सभी खिलाड़ियों ने मिलाया एक-दूसरे से हाथ।
*इस दौरान धोनी को कुछ बोलते हुए नजर आए कप्तान हार्दिक।
*मुकाबले में हार्दिक ने ही पकड़ा था धोनी का कैच, मोहित ने डाली थी गेंद।

इस वीडियो में धोनी को कुछ कहते नजर आए हार्दिक

View this post on Instagram

A post shared by IPL (@iplt20)

आज टूट जाएगा एक टीम का खिताब जीतने का सपना

वहीं आज IPL 2023 में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जो मुंबई और LSG के बीच होगा। जो टीम इस मैच को हारेगी वो खिताबी जंग से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम 26 मई को गुजरात के खिलाफ क्वालीफायर 2 खेलेगी। जिसके बाद क्वालीफायर 2 जीतने वाली टीम, 28 मई को CSK के खिलाफ फाइनल खेलने उतरेगी।

आपके हिसाब से कौन जीतने वाला ये मैच?

View this post on Instagram

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

Exit mobile version