Dhoni (Photo Source: Instagram)
फैन्स के बीच आज भी धोनी का क्रेज काफी ज्यादा है, जो कई मौकों पर देखने को मिल जाता है। वहीं सोशल मीडिया पर आए दिन माही की नई-नई तस्वीरें सामने आती रहती है, ऐसे ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है थाला की और इन तस्वीरों में एक क्रेजी फैन स्पॉट हुआ है।
IPL 2024 में कमाल की क्रिकेट खेली थी धोनी ने
जी हां, भले ही IPL 2024 का खिताब इस बार CSK टीम नहीं जीत पाई थी, लेकिन उसके बाद भी धोनी ने सभी फैन्स का दिल जीत लिया था। जहां इस सीजन धोनी सिर्फ चौके-छक्कों में डील कर रहे थे, साथ ही उन्होंने MI के खिलाफ हार्दिक को एक ओवर में लगातार 3 छक्के भी जड़े थे। लीग के दौरान कुछ रिपोर्ट्स भी आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि माही पूरे IPL के दौरान चोट से जूझ रहे थे और उसके बाद भी उन्होंने टीम के अलावा अपने फैन्स के लिए हर एक मैच खेला था।
धोनी को भगवान मानते हैं ये फैन्स
*सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है CSK के पूर्व कप्तान धोनी की कुछ तस्वीरें।
*जहां सड़क किनारे माही ने अपने एक फैन से की थी मुलाकात, विदेश की हैं तस्वीरें।
*पहले इस फैन ने धोनी के साथ ली तस्वीरें, फिर बाद में छू लिए उनके पैर भी।
*साथ इस दौरान माही की बेटी जीवा भी एक डॉग के साथ खेलती हुई नजर आई।
ये तस्वीरें वायरल हो रही है फैन के साथ धोनी की
A post shared by 💛MS Dhoni and Sakshi Singh Rawat💛 (@mahisakshivibes)
जीवा के सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर हुई कुछ तस्वीरें
वहीं हाल ही में माही की बेटी यानी की जीवा के सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई है, जहां इन तस्वीरों में धोनी वाइफ साक्षी और बेटी जीवा के साथ में नजर आ रहे हैं। माही की इस तस्वीर में पीछे Eiffel Tower भी नजर आ रहा है और ये तस्वीरें फैन्स को भी काफी ज्यादा ही पसंद आ रही है अब।
अपने परिवार के साथ खास जगह से माही की तस्वीरें
A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni)