Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

धोनी के स्टंपिंग से लेकर विराट के अग्रेशन तक CSK vs RCB मैच के टॉप 3 मोमेंट्स

धोनी के स्टंपिंग से लेकर विराट के अग्रेशन तक CSK vs RCB मैच के टॉप 3 मोमेंट्स

धोनी के स्टंपिंग से लेकर विराट के अग्रेशन तक CSK vs RCB मैच के टॉप 3 मोमेंट्स

RCB vs CSK (Photo Source:Getty Images)

IPL 2025 का 9वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में RCB ने सीएसके को एकतरफा अंदाज में हराया। वैसे तो ये मुकाबला एकतरफा रहा लेकिन ये दो बड़ी टीमों के बीच खेला गया मैच था जिस वजह से इस मैच के दौरान एक से बढ़कर एक कई मोमेंट्स देखने को मिले। हम आपको बताएंगे इस मैच के टॉप 3 मोमेंट्स के बारे में।

एमएस धोनी की स्टंपिंग

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज फिल साल्ट को आउट करके सीएसके को बड़ी सफलता दिलाई। विराट कोहली के साथ फिल साल्ट पारी का आगाज करने उतरे थे। वो 15 गेंदों में 32 रन बनाकर खतरनाक दिख रहे थे। लेकिन 16 वें गेंद पर वो धोनी के हाथों स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए।

विराट कोहली का जश्न और गुस्सा

हर मैच की तरह इस मैच में विराट कोहली का जुनून सबसे हाइ था। सबसे पहले बल्लेबाजी के दौरान उनका गुस्सा देखने को बोला। सीएसके के तेज गेंदबाज मथीसा पथराना ने उन्हें एक बाउंसर गेंद डाली जो सीधे उनके हेलमेट पर जाकर लगी। इस बाउंसर का बदला उन्होंने अगली गेंदों पर लगातार बाउंड्री लगाकर लिया। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट जब जोश हेजलवुड ने लिया तब भी विराट का आक्रामक रवैया देखने लायक था।

एमएस धोनी की वो 30 रनों की पारी

एमएस धोनी इस मैच में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। धोनी के फैंस जिस तरह की पारी उनसे चाहते थे माही ने वैसी ही पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिल सके। अपनी इस पारी के दौरान धोनी ने 3 चौके और दो छक्के लगाए। धोनी की इस पारी को देखने के बाद सीएसके के फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आए।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version