(Image Credit- Instagram)
जल्द ही Rishabh Pant टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे, जिसे लेकर ये खिलाड़ी इन दिनों कड़ी मेहनत करने में लगा है। साथ ही दादा यानी की सौरव गांगुली ने भी बता दिया है कि अगले साल IPL में पंत ही दिल्ली टीम की के कप्तान होंगे, इन सभी के बीच अब एक बार फिर से पंत धोनी के साथ में नजर आए हैं।
Rishabh Pant की कमी खल रही है टीम इंडिया को
वहीं Rishabh Pant को टीम इंडिया से खेले लगभग 1 साल हो गया है, दूसरी ओर कई मौके ऐसे आए हैं जब टीम इंडिया को पंत की कमी साफ खली है। दूसरी ओर वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी केएल राहुल ने निभाई थी, तो ईशान किशन और जितेश शर्मा भी लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। लेकिन पंत की वापसी के बाद कुछ खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी होना पक्का है।
धोनी और Rishabh Pant के बीच पक्की दोस्ती है
*धोनी की वाइफ ने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर की है शेयर।
*एक पार्टी की है ये तस्वीर, जिसमें माही के साथ मौजूद हैं उनके दोस्त।
*साथ ही इस तस्वीर में धोनी के साथ नजर आ रहे हैं Rishabh Pant भी।
*पंत ने कुछ दिनों पहले माही के घर पर दिवाली का जश्न भी मनाया था।
Rishabh Pant खड़े हैं धोनी के एक दम पास
(Image Credit- Instagram)
फिटनेस में हुआ है काफी ज्यादा सुधार
सड़क हादसे में घायल हुए पंत की फिटनेस में अब काफी ज्यादा सुधार आ चुका है, जिसका नजारा कई बार सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है। हाल ही में पंत ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वो बिना किसी परेशानी के वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे थे। वहीं पंत का अगले साल IPL खेलना पक्का है, तो टीम इंडिया में उनकी वापसी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से हो सकती है। साथ ही देखना ये भी अहम होगा की पंत शुरूआती मैचों में क्या विकेटों की पीछे वाली जिम्मेदारी निभाते हैं या नहीं।
ये वीडियो पोस्ट किया था हाल ही में पंत ने
A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)