BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

धोनी के मैदान पर आते ही परेशान हुई Quinton de Kock की वाइफ, इंस्टा पर बताई कहानी

धोनी के मैदान पर आते ही परेशान हुई Quinton de Kock की वाइफ इंस्टा पर बताई कहानी

धोनी के मैदान पर आते ही परेशान हुई Quinton de Kock की वाइफ इंस्टा पर बताई कहानी

(Image Credit- Instagram)

हर मैच के साथ मैदान पर धोनी का धमाका देखने को मिल रहा है, जहां उनके छक्के औक चौके देख फैन्स का पूरा पैसा वसूल हो जाता है। तो LSG के खिलाफ हुए मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, इस बीच मैच से एक इंस्टा स्टोरी वायरल हो रही है और LSG टीम से जुड़े एक खिलाड़ी की है।

धोनी ने किया खेल, लेकिन CSK हुई फेल

भले ही फैन्स को एक बार फिर से धोनी का सुपर शो देखने को मिला था बल्लेबाजी में, जहां माही ने 9 गेंदों पर 28 रन बनाए थे। लेकिन इस दौरान चेन्नई ये मैच हार गई और LSG के खाते में अहम 2 अंक आ गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 176 रन बनाए थे, जिसके जवाब में LSG ने 2 विकेट खोकर टारेगट अपने नाम कर लिया।

Quinton de Kock की वाइफ हुई धोनी के कारण परेशान

*धोनी जब बल्लेबाजी करने आए थे, तो मैदान में मचा था गजब का शोर।
*इस बीच Quinton de Kock की वाइफ Sasha de Kock ने एक इंस्टा स्टोरी की थी शेयर।
*Sasha de Kock ने अपने Smart Watch के जरिए दिखाया था साउंड का लेवल।
*जिसके बाद अब ये इंस्टा स्टोरी हो रही है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।

धोनी का ये वीडियो तो देखना बनता है बॉस

View this post on Instagram

A post shared by IPL (@iplt20)

आज किसके बीच होगा मुकाबला?

वहीं आज लीग में एक ही मैच खेला जाएगा, जहां दिल्ली टीम का सामना SRH से होगा। ये मुकाबला दिल्ली के मैदान पर खेला जाएगा और शाम 7:30 बजे इसका आगाज होगा। एक तरफ SRH टीम लगातार जीत की कहानी लिख रही है, तो दिल्ली टीम भी एक के बाद एक मैच जीत रही है और ऐसे में मुकाबला कड़ा देखने को मिलेगा। तो दूसरी ओर कल लीग में सुपर संडे के दिन 2 मैच होंगे, पहले मैच में KKR बनाम RCB का मैच होगा और ये मैच दोपहर में 3:30 बजे शुरू होगा। तो दूसरा मैच पंजाब और गुजरात के बीच होगा, जो शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

Exit mobile version