MS Dhoni And Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Twitter)
IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन अपनी बेहतरीन पारियों से सबको काफी प्रभावित किया। जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया। हालांकि उन्हें स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया था इसलिए उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
लेकिन वहीं अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां टीम इंडिया टेस्ट मैच, टी20 और ODI मैच खेलेगी। वहीं इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल को जगह दी गई है। बता दें यशस्वी जायसवाल किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड भारतीय बने थे। इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी भी ठोकी।
यह पहली बार था जब मैंने धोनी को करीब से देखा था- यशस्वी जायसवाल
वहीं हाल ही में यशस्वी जायसवाल ने एक इंटरव्यू में भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद धोनी से अपनी पहली मुलाकात और उनसे मिली सलाह को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि, यह मेरे जीवन के खास पलों में से एक था। दरअसल यह पहली बार था जब मैंने धोनी को करीब से देखा था।
बता दें इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में यशस्वी जायसवाल ने कहा कि, मैंने खेल के बीच में उनसे बातचीत करने की कोशिश की थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं क्रिकेटिंग शॉट्स खेलता रहूं और खुद पर भरोसा रखूं और साथ ही जितना हो सके अपने दिमाग को शांत रखूं। ये सारी बातें तो साधारण थी लेकिन रियल लाइफ में इन्हें लागू करने के लिए आपके अंदर बेहद धैर्य होना चाहिए।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैं बस यही सोचता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं। मैं दूसरी चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। अगर कोई चीज हैं जो मेरी क्रिकेट करियर को और बेहतर बना सकती है तो मैं वह जरूर करूंगा। मैं खेल का सम्मान करता हूं और खुद को लकी मानता हूं कि जो सपने मैंने देखें थे मैं वही कर रहा हूं। भगवान ने मुझे जो दिया है मैं उसका सम्मान करता हूं।
यहां पढ़ें: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के शेड्यूल की हुई घोषणा