Raina, Jadeja And Dhoni (Image Credit- Instagram)
आज से IPL 2024 का आगाज होने जा रहा है, जहां लीग के ओपनिंग मैच में CSK टीम का सामना RCB से चेन्नई के मैदान पर होगा। दूसरी ओर IPL आते ही चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना भी कमेंट्री बॉक्स में एक्टिव हो जाते हैं, ऐसे में एक बार फिर से आपको रैना की आवाज सुनने को मिलेगी और साथ ही वो अपनी पुरानी टीम के बीच भी जा पहुंचे थे।
धोनी ने CSK टीम की छोड़ दी है कमान
हर बार की तरह इस बार भी धोनी ने फैन्स को हैरान कर दिया है, जहां माही ने चेन्नई टीम की कप्तानी को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद अब से CSK टीम की कप्तानी Ruturaj करेंगे, इससे पहले भी धोनी ने साल 2022 में टीम की कप्तानी को अलविदा कहा था और जडेजा टीम के कप्तान बने थे। लेकिन टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था और बीच में ही माही को टीम की कप्तानी लेनी पड़ गई थी। साथ ही उस सीजन में चेन्नई टीम ने सिर्फ और सिर्फ 4 मैच ही जीते थे।
CSK टीम से सुरेश रैना दूर थोड़ी हो सकते हैं
*CSK टीम ने सोशल मीडिया पर किया है एक बेहद स्पेशल वीडियो शेयर।
*जहां इस वीडियो में सुरेश रैना पहुंचे थे चेन्नई टीम के नेट सेशन के बीच।
*इस दौरान रैना ने की पूर्व कप्तान धोनी और ऑलराउंडर जडेजा से मुलाकात।
*वहीं मिस्टर IPL को धोनी और जडेजा के साथ देख फैन्स को याद आए पुराने दिन।
सुरेश रैना का ये वीडियो शेयर किया है CSK टीम ने
View this post on Instagram
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)
नए कप्तान को लेकर भी किया गया है वीडियो पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
आज के मैच की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स
रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवााड़, डेरिल मिचेल, अंजिक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माहिपाल लोमरोर, लॉकी फर्गुय्सन, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, आकाश दीप।