Dhawal Kulkarni and Shardul Thakur (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मुंबई में उनके लंबे समय से साथी खिलाड़ी रहे धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि इस समय धवल और शार्दुल, जारी रणजी ट्राॅफी के फाइनल में मुंबई की ओर से विदर्भ के खिलाफ एक साथ खेल रहे हैं।
तो वहीं यह मुकाबला धवल कुलकर्णी के फर्स्ट क्लास करियर का आखिरी मैच साबित होने वाला है। दूसरी ओर, धवल के साथ काफी लंबे समय तक खेलने वाले शार्दुल ने उनके प्रति जैस्चर प्रकट किया है। शार्दुल ने कहा है कि उनके करियर की शुरूआत में उन्हें शेप देने में धवल ने अहम योगदान निभाया था।
शार्दुल ठाकुर ने धवल कुलकर्णी को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि मुंबई और विदर्भ के बीच वानखेड़े में जारी फाइनल मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद शार्दुल ने धवल को लेकर बड़ा बयान दिया है। शार्दुल ने कहा- उनके साथ अपना आखिरी मैच खेलना, मेरे और उनके लिए एक भावनात्मक पल है।
मैंने बचपन से उन्हें खेलते हुए देखा है, उन्होंने कई बार मेरी गेंदबाजी में भी मदद की है। जब मेरे पास जूते खरीदने के पैसे नहीं थे, तो उन्होंने कुछ जोड़ी जूते दिए। उन्होंने मेरी बहुत मदद की है। मेरे करियर की शुरूआत में उन्होंने मुझे शेप देने में बहुत मदद की है।
इसके अलावा शार्दुल ने शुरूआती क्रिकेट करियर को लेकर कहा- मुझे कठिन परिस्थितियों में खेलना पसंद है। जिस तरह का जीवन मैंने ट्रेन में किट बैग के साथ, पालघर से मुंबई तक की यात्रा में जीया है।
आप जानते हैं कि यह आसान नहीं था। इसलिए, मुझे लगता है कि इससे मैं सख्त हो गया हूं। इसके बाद जब भी मुझे कठिन परिस्थिति में खेलने का मौका मिलता है, तो यह मेरे लिए यही ज्यादा अलग नहीं होता।