ENG Team (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के खिलाफ जब इंग्लैंड टीम ने टेस्ट सीरीज का आगाज किया था, तब बेन स्टोक्स की टीम उत्साह से लबरेज थी। लेकिन पहले टेस्ट मैच के बाद ही इंग्लिश टीम का ये उत्साह गायब हो गया और ये टीम लगातार हार अपने नाम करती गई। अब मेहमान टीम के पास अपनी लाज बचाने का आखिरी मौका है और इसके लिए ये टीम कड़ी तैयारी कर करने में लगी है।
युवा खिलाड़ियों ने निकाली इंग्लैंड टीम की हवा
जी हां, टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के नाम ये सीरीज रही है, इन युवा खिलाड़ियों ने इंग्लैंड टीम के हाल खराब कर दिए थे सभी मैचों में। इस दौरान यशस्वी ने सीरीज 2 दोहरे शतक ठोक डाले और एक समय पर उन्होंने एंडरसन को लगातार 3 छक्के जड़कर सनसनी मचा दी थी। उसके बाद सरफराज और जुरेल इंग्लिश टीम के लिए बड़ी मुसीबत साबित हुए और दोनों ही युवा खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट करियर का दमदार आगाज किया।
इंग्लैंड टीम को परेशान कर रही है धर्मशाला की सर्दी
*टेस्ट मैच से पहले धर्मशाला में इस समय हो रही है काफी ज्यादा ही सर्दी।
*वहीं कड़क सर्दी के बीच इंग्लैंड टीम ने जमकर किया मैदान पर अभ्यास।
*इस दौरान सर्द हवा से काफी ज्यादा परेशान नजर आए इंग्लिश टीम के खिलाड़ी।
*बेन स्टोक्स की टीम रांची में ही हार गई थी टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज।
अभ्यास सत्र से इंग्लैंड टीम की कुछ नई तस्वीरें
A post shared by We Are England Cricket (@englandcricket)
टीम इंडिया दिखी अभ्यास के दौरान CHILL
दूसरी ओर टीम इंडिया ने भी धर्मशाला में अभ्यास किया, इस दौरान खिलाड़ी काफी ज्यादा CHILL नजर आए और सत्र के बीच एक-दूसरे से हंसी मजाक करते दिखे। इस समय भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से आगे है, लेकिन इस सीरीज में सबसे ज्यादा निराश केएस भरत और रजत पाटीदार ने किया है। केएल को 2 टेस्ट के बाद ही टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, तो रजत को लगातार मौके मिल रहे हैं और अब देखना अहम होगा कि क्या पाटीदार आखिरी टेस्ट मैच खेल पाते हैं या नहीं।
एक नजर रोहित की सेना पर भी
A post shared by Team India (@indiancricketteam)