BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

द हंड्रेड वीमेन के फाइनल में दीप्ति शर्मा के मैच विनिंग सिक्स के बाद, कप्तान हीतर नाइट ने की खिलाड़ी की जमकर तारीफ 

द हंड्रेड वीमेन के फाइनल में दीप्ति शर्मा के मैच विनिंग सिक्स के बाद, कप्तान हीतर नाइट ने की खिलाड़ी की जमकर तारीफ 

द हंड्रेड वीमेन के फाइनल में दीप्ति शर्मा के मैच विनिंग सिक्स के बाद, कप्तान हीतर नाइट ने की खिलाड़ी की जमकर तारीफ 

Welsh Fire Women vs London Spirit Women, Final (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड में जारी वीमेन द हंड्रेड का फाइनल मैच 18 अगस्त, रविवार को लंदन के ऐतिहासिक लाॅर्ड्स मैदान पर वेल्श फायर वीमेन और लंदन स्पिरिट वीमेन के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में नाजुक स्थिति में दीप्ति शर्मा के छक्के ने मुकाबले में लंदन स्पिरिट को जीत दिला दी है।

तो वहीं दीप्ति के इस शाॅट के बाद टीम की कप्तान हीतर नाइट खिलाड़ी की जमकर तारीफ करती हुई नजर आई हैं। बता दें कि फाइनल मैच में दीप्ति ने 16 गेंदों में 16 रन बनाए, लेकिन उन्होंने आखिर में सिक्स लगाने के अलावा, इससे पहले कोई भी बाउंड्री नहीं लगाई थी, जिससे कि टीम पर दबाव बन गया।

हालांकि, आखिर में दीप्ति के बल्ले से सही समय पर सिक्स लगा और टीम को जीत नसीब हुई। दीप्ति के अलावा ने डैनियल गिब्सन के 9 गेंदों में बनाए गए 22 रनों ने भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हीतर नाइट ने की दीप्ति शर्मा की जमकर तारीफ

बता दें कि वेल्श फायर वीमेन और लंदन स्पिरिट वीमेन के बीच फाइनल मैच खत्म होने के बाद हीतर नाइट ने कहा- मुकाबला तनावपूर्ण था, मैं एक भयानक दर्शक की तरह मैच देख रही थी। पिछले 20-30 गेंदों में कोई भी बाउंड्री नहीं आई थी, लेकिन दीप्ति ने अंत में कर दिखाया। हम तनाव में थे और ट्राॅफी उठाने के बारे में चिंतित थे। डैनि गिब्सन तुम छोटी और सुंदर, तुमने खेल बदल दिया।

नाइट ने आगे कहा- यह घबराहट भरा पीछा करने जैसा था, लेकिन दीप्ति एक अनुभवी खिलाड़ी है, उसने अपनी घबराहट पर काबू पाया और हमारे लिए कर दिखाया। दीप्ति से पूरी तरह प्रभावित हूं, वह बल्ले और गेंद दोनों से शानदार रही है।

तो वहीं मैच के बाद दीप्त ने कहा- छक्का मारकर गेम जीतना एक शानदार एहसास है, मैं घबरायी नहीं थी, मुझे विश्वास था कि मैं यह कर सकती हूं। मैं पाॅजिटिव सोच रही थी।

देखें दीप्ति शर्मा का मैच विनिंग सिक्स

Exit mobile version