BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

द हंड्रेड विमेन्स का एलिमिनेटर खेलने जा रही दीप्ति शर्मा ने लीक कर दिया टीम का प्लान! पढ़ें

द हंड्रेड विमेन्स का एलिमिनेटर खेलने जा रही दीप्ति शर्मा ने लीक कर दिया टीम का प्लान! पढ़ें

द हंड्रेड विमेन्स का एलिमिनेटर खेलने जा रही दीप्ति शर्मा ने लीक कर दिया टीम का प्लान! पढ़ें

Deepti Sharma (Source X)

लगभग 1 महीने से खेला जा रहा द हंड्रेड विमेन्स टूर्नामेंट अब अपने अंत तक पहुँच चुका है। द हंड्रेड एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां एक पारी 10 या 20 ओवर की नहीं बल्कि 100 गेंदों की होती है। वहीं गेंदबाज को 1 ओवर में बस 5 गेंद फेंकने होते हैं न की 6।

इस टूर्नामेंट से वेल्श फायर महिला टीम सीधे फाइनल में पहुंची है जो 18 अगस्त को खेला जाना है तो वहीं, ओवल इनविंसिबल्स महिला और लंदन स्पिरिट महिला टीम के बीच आज यानि 17 अगस्त को टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मैच खेला जाना है। यह मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाना है।

भारत के लिए यह मुकाबला इसलिए अहम है क्योंकि देश की बेटी और भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा लंदन स्पिरिट महिला टीम का हिस्सा हैं। उन्होनें इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम को कुछ मौकों पर जीत भी दिलाई है।

द हंड्रेड विमेन्स 2024 में दीप्ति शर्मा ने अब तक 5 पारियों में 196 के औसत और 136.11 के स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आठवें स्थान पर मौजूद हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 6 मैचों में बस 7 विकेट के अपने नाम किए हैं।

अब उन्हें एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है जो उनके करियर के अहम मुकाबलों में से एक है और वह जरूर इस मैच में अपना शानदार प्रदर्शन करने के बारे में सोच रही होंगी।

एलिमिनेटर मैच के लिए क्या है दीप्ति शर्मा का प्लान?

एलिमिनेटर से पहले, दीप्ति ने कहा कि लक्ष्य चीजों को सरल रखना और मैच जीतने के लिए अपनी योजना पर टिके रहना है। बता दें कि इस मैच का विजेता वेल्श फायर महिला टीम के साथ फाइनल खेलेगा। आइए जानें इस मैच से पहले दीप्ति शर्मा ने क्या बयान दिया-

“चूंकि हम इस टीम के खिलाफ तीसरा गेम खेलने जा रहे हैं, इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि हमें क्या करना है और हमारी क्या योजनाएँ हैं; इस बारे में मैं बहुत स्पष्ट हूँ। बस चीजों को सिंपल रखना है, यही मैं हमेशा सोचती हूँ। हर गेम का आनंद लें और खुद को तैयार करें। यही मैंने पहले दिन से किया है।”

Exit mobile version