BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

द हंड्रेड टूर्नामेंट में टॉम कोहलर-कैडमोर ने पहना Q-Collar, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इंग्लिश बल्लेबाज

#image_title

The Hundred Tournament 2023 (Pic Source-Twitter)

इस समय इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 19 अगस्त को ट्रेंट रॉकेट और बर्मिंघम फिनिक्स के बीच बेहतरीन मुकाबला खेला गया था। इस मैच को ट्रेंट रॉकेट ने जीता।

बता दें, ट्रेंट रॉकेट ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाए। हालांकि इस मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट टीम के खिलाड़ी टॉम कोहलर-कैडमोर को बल्लेबाजी करते समय Q-Collar पहने हुए देखा गया। जैसे ही इंग्लिश बल्लेबाज Q-Collar पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी। बता दें, इस Device का इस्तेमाल NFL खिलाडी़ या फुटबॉलर करते हैं क्योंकि यह उन्हें कॉन्कशन या Brain Damage होने से बचाता है।

अगर गेंद आपके गर्दन पर लग गई तो यह Q-Collar उसके झटके को तुरंत Absorb कर देता है ताकि आपको ज्यादा दर्द ना हो और चोट भी आपको ना लगे।

Looks like cricket tech has seen a new upgrade. That collar strap around Tom Kohler-Cadmore’s neck is a Q-Collar.

The Q-Collar is used by NFL players and footballers to protect themselves from brain damage or concussions when a ball hits their head by absorbing shock better pic.twitter.com/ZnwQJOjUnN

— Sreshth Shah (@sreshthx) August 18, 2023

pic.twitter.com/tW3bZNgQfz

— Sreshth Shah (@sreshthx) August 18, 2023

ट्रेंट रॉकेट ने बर्मिंघम फिनिक्स को 46 रनों से दी मात

ट्रेंट रॉकेट की ओर से कॉलिन मुनरो ने 17 गेंदों में 1 चौके और तीन छक्कों की मदद से 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जबकि सैम हैंन ने 21 गेंद में दो चौकों की मदद से 30 रन बनाए। एलेक्स हेल्स ने 14 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 27 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। डेनियल सेम्स ने 20 रनों का योगदान दिया।

बर्मिंघम फिनिक्स की ओर से एडम मिल्ने ने 20 गेंदों में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। जवाब में बर्मिंघम फिनिक्स 100 गेंदों में 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना पाए। टीम की ओर से जेमी स्मिथ ने 22 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया जबकि क्रिस वोक्स ने 16* रन बनाए।

ट्रेंट रॉकेट की ओर से डेनियल सेम्स ने 20 गेंदों में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए जबकि मैथ्यू कार्टर ने दो विकेट झटके। ट्रेंट रॉकेट को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था।

Exit mobile version