Skip to main content

ताजा खबर

‘दो साल के लिए करो बैन’- आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने BCCI के सामने रखी विदेशी प्लेयर्स पर कार्रवाई करने की मांग

‘दो साल के लिए करो बैन’- आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने BCCI के सामने रखी विदेशी प्लेयर्स पर कार्रवाई करने की मांग
IPL Auction (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजियों के मालिकों ने सामूहिक रूप से उन विदेशी खिलाड़ियों पर दो साल का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है जो बिना किसी कारण के नीलामी में खरीदे जाने के बाद टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेते हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी इस नियम को इसलिए लाना चाहती है क्योंकि कई विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद अपना नाम अंतिम समय में वापस ले लेते हैं जिससे टीम कॉम्बिनेशन पर फर्क पड़ता है।

दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीगों में से एक, आईपीएल को नीलामी में खरीदे जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से हटने के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। टीमों का कहना है कि विदेशी खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन के बाद अचानक अपना नाम वापस ले लेते हैं जिससे टीम के प्रदर्शन और रणनीति पर गहरा असर पड़ता है। इससे उनका पूरा टूर्नामेंट खराब हो जाता है।

टीमों ने कहना है कि, अगर खिलाड़ी को चोट लगे तो वहां उसे छूट दी जा सकती है लेकिन कई खिलाड़ी ऑक्शन में कम कीमत मिलने की वजह से नाम वापस लेते हैं। तो उस पर बैन लगना चाहिए।

पिछले सीजन कई खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से अपना नाम वापस लिया था

पिछले कुछ सीजन में जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक और वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ियों ने बिना किसी ठोस वजह के अपना नाम वापस ले लिया था। इसके अलावा खिलाड़ियों के रिटेंशन की संख्या को लेकर लगातार चर्चा देखने को मिल रही है। मौजूदा वक़्त में टीमों के पास मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ चार खिलाड़ियों को रिटेन की ही इजाजत है।

रिटेन खिलाड़ियों के नंबर को 8 तक बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रिटेन खिलाड़ियों के नंबर्स में इजाफा होता है या नहीं। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने कुछ और भी डिमांड रखी है। अब देखना ये होगा कि, बबीसीसीआई आने वाले आईपीएल सीजन के लिए रिटेंशन से जुड़ी क्या फैसला लेती है।

আরো ताजा खबर

सूर्यकुमार यादव ने टी-20 फॉर्मेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पांचवें भारतीय

MS Dhoni & Suryakumar Yadav (Photo Source: X)सूर्यकुमार यादव की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार पारी ने न केवल मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग में बड़ी जीत दिलाई,...

पहली जीत मिलने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हुए क्रेजी, ड्रेसिंग रूम में मचाया खूब शोर

(Image Credit- Instagram)IPL 2025 में मुंबई इंडियंस टीम ने जीत का खाता खोल लिया है, जहां इस टीम ने अपने तीसरे मैच में KKR टीम को मात दी। वहीं सीजन...

KKR के खिलाफ जीतने के बाद गदगद हुए हार्दिक पांड्या, स्काउट्स की तारीफ में कह दी बड़ी बात

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)सोमवार, 31 मार्च को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का रोमांचक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में...

MI से मिली शर्मनाक हार के बाद गुस्से से आग बबूला हुए कप्तान रहाणे, इनके ऊपर फोड़ा हार का ठीकरा

Ajinkya Rahane (Photo Source: Getty)कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे...