Venkatesh Iyer (Image Credit- Twitter)
देवधर ट्राॅफी के आगामी सीजन के लिए सेंट्रल जोन की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि इस सीजन में सेंट्रल जोन टीम की कमान वेंकटेश अय्यर को सौंपी गई है, जो आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं। इसके अलावा केकेआर में अय्यर के साथी खिलाड़ी रिंकू सिंह को भी इस टीम में जगह दी गई है।
गौरतलब है कि देवधर ट्राॅफी करीब चार साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से एक बार फिर खेले जाने के लिए एक दम तैयार है। इसके अलावा यह रणजी ट्राॅफी के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो 50 ओवर फाॅर्मेट में खेला जाता है। तो वहीं इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे लगभग खुल ही जाते हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट जोन फाॅर्मट में खेला जाएगा। आखिरी बार जोन फाॅर्मेट में यह टूर्नामेंट 2014-15 सीजन में खेला गया था। तो वहीं इस बार इस टूर्नामेंट कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें सेंट्रल जोन के अलावा नाॅर्थ जोन, साउथ जोन, नाॅर्थ ईस्ट जोन, वेस्ट जोन और ईस्ट जोन शामिल है।
देवधर ट्राॅफी के लिए सेंट्रल जोन की 15 सदस्यीय टीम:
वेंकटेश अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, माधव कौशिक, शिवम चौधरी, यश दूबे, यश कोठारी, आर्यन जुयाल, उपेंद्र यादव, कर्ण शर्मा, आदित्य सरवते, यश ठाकुर, शिवम मावी, अनिकेत चौधरी (उपकप्तान), मोहसिन खान और आकाश मधवाल।
Venkatesh Iyer to lead Central Zone in Deodhar Trophy. A mean bowling attack featuring Mavi, Y Thakur, A Chaudhary, Mohsin. Batting thin on experience but lot of promise. M Kaushik (UP from Delhi), S Chaudhary (Rlwys from UP), Aryan, Venky, Upendra (Rlways from UP) will hold key pic.twitter.com/AoxwB6XAWF
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) July 12, 2023
देवधर ट्राॅफी के आगामी सीजन के लिए जो 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है उसे गेंदबाजी के हिसाब से एक मजबूत टीम माना जा सकता है, क्योंकि टीम में यश ठाकुर, मोहसिन खान, शिवम मावी और आकाश मधवाल जैसे नाम मौजूद हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के दौरान आकाश मधवाल और यश ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से मुंबई और लखनऊ के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।