Skip to main content

ताजा खबर

देवधर ट्राॅफी 2023: ईस्ट जोन की कमान संभालेंगे सौरभ तिवारी, अभिमन्यु ईश्वरन को मिली ये जिम्मेदारी

Saurabh Tiwary. (Photo Source: Getty Images)

अनुभवी भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी को आगामी देवधर ट्राॅफी 2023 के लिए ईस्ट जोन की टीम का कप्तान बनाया गया है। गौरतलब है कि देवधर ट्राॅफी की करीब चार साल बाद वापसी हो रही है और इस बार यह टूर्नामेंट जोन फाॅर्मेट में 24 जुलाई से पुदुचेरी में खेला जाएगा।

दूसरी तरफ ईस्ट जोन में सौरभ तिवारी को टीम की कमान सौंपने के अलावा बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो वहीं इसके अलावा इस टीम में आकाशदीप, रियार पराग और शाहबाज अहमद जैसे कुछ बड़े नामों को भी शामिल किया गया है। साथ ही बता दें कि टूर्नामेंट में ईस्ट जोन का पहले मैच में सेंट्रल जोन से सामना होने वाला है।

दूसरी तरफ ईस्ट जोन दिलीप ट्राॅफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद देवधर ट्राॅफी में बेहतरीन क्रिकेट खेलने को देखेगी। बता दें कि देवधर ट्राॅफी भारत का घरेलू क्रिकेट का रणजी ट्राॅफी के बाद दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो करीब चार साल के अंतराल के बाद 24 जुलाई से खेला जाएगा। खैर, देखने लायक बात होगी कि सौरभ तिवारी की अगुवाई में ईस्ट जोन की टीम कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

देवधर ट्राॅफी 2023 के लिए ईस्ट जोन की टीम:

सौरभ तिवारी (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), सुदीप घरामी, सुभ्रांशु सेनापति, रेशम दास, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र, अभिषेक पोरेल, विराट सिंह, रियान पराग, शाहबाज अहमद, अविनव चौधरी, मणिशंकर मुरा सिंह, मुक्तार हुसैन, आकाश गहरा।

दूसरी तरफ आगामी देवधर ट्राॅफी के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को नहीं चुना गया है। गौरतलब है कि साहा का बल्ले से आईपीएल 2023 काफी शानदार बीता था, लेकिन पहले दिलीप ट्राॅफी और अब देवधर ट्राॅफी में साहा को नजरअंदाज किया गया है।

আরো ताजा खबर

Champions Trophy शुरू होने से पहले ही साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, एनरिक नाॅर्खिया हुए टूर्नामेंट से बाहर 

Anrich Nortje (Photo Source: X/Twitter)Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्राॅफी शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि बैक इंजरी...

‘हम फाइनल में हैं’ साउथ अफ्रीका के WTC Final में पहुंचने के बाद हो रही आलोचनाओं पर कप्तान टेम्बा बावुमा

Temba Bavuma (Image Credit- Twitter X)क्रिकेट जगत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दो टीमें मिल गई है। बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने के बाद...

VHT 2024-25: कर्नाटक की जीत में छाए देवदत्त पडिक्कल, मैच विनिंग पारी खेल अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया

Devdutt Padikkal (Pic Source-X)विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के पहले सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने हरियाणा को 5 विकेट से मात दी और इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह...

BGT 2024-25 के दौरान रविचंद्रन अश्विन के हैरतअंगेज संन्यास को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

R Ashwin and Kapil Dev (Image Source: BCCI)भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव इस बात से काफी निराश है कि अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई...